Advertisement
पुनपुन को मिल सकता है नगर पंचायत का दर्जा
मसौढ़ी : पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले की महत्ता को देखते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह से पुनपुन को नगर पंचायत का दर्जा देने का अनुरोध किया था. जिलाधिकारी के अनुरोध को मुख्य सचिव ने गंभीरता से लिया और उन्होंने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को इस दिशा में […]
मसौढ़ी : पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले की महत्ता को देखते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह से पुनपुन को नगर पंचायत का दर्जा देने का अनुरोध किया था.
जिलाधिकारी के अनुरोध को मुख्य सचिव ने गंभीरता से लिया और उन्होंने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव को इस दिशा में आवश्यक कारवाई करने का आदेश दिया है. इधर, इसे लेकर पुनपुन के लोगों के बीच हर्ष है.गौरतलब है कि पुनपुन में वर्ष में दो बार पितृपक्ष मेले का आयोजन होता है. इस मेले को अंतरराष्ट्रीय मेले का दर्जा प्राप्त है क्योंकि यहां देश के अलावा नेपाल व भूटान समेत अन्य देशों के श्रद्धालु पिंडदान को आते हैं.
ऐसे तो मेले का आयोजन जिला प्रशासन अपनी ओर से करता है, पर बिहार सरकार ने इसे मेला प्राधिकार से भी जोड़ रखा है . इसके बावजूद श्रद्धालुओं को जो सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए वह नहीं हो पाती है. इस स्थिति में पुनपुन को नगर पंचायत का दर्जा देने की सरकार की सोच पहले से भी रही है. वैसे नगर पंचायत के लिए आवश्यक पात्रता पुनपुन के पास है भी.
इधर, बीते 11 अगस्त को पटना में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पितृपक्ष मेले की तैयारी को लेकर संपन्न बैठक में पटना व गया के जिला पदाधिकारियों के अलावा अन्य मेला से संबंधित विभागों के अधिकारी की बैठक हुई थी. उक्त बैठक में इन मुद्दों को रखते हुए पटना के जिला पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने मुख्य सचिव से पुनपुन को नगर पंचायत का दर्जा देने का अनुरोध किया था .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement