Advertisement
स्कूली बस ने सब्जी विक्रेता और साइकिल सवार को टक्कर मारी
पटना : आशियाना-दीघा रोड में रामनगरी मोड़ के पास एक निजी स्कूल की बस ने एक सब्जी विक्रेता और एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. सूत्रों के अनुसार इसके बाद उक्त गाड़ी एक अपार्टमेंट के दीवाल से टकराते हुए रूक गयी. हालांकि दोनों को हल्की चोटें आयी. लेकिन इस घटना में कई लोग बाल-बाल […]
पटना : आशियाना-दीघा रोड में रामनगरी मोड़ के पास एक निजी स्कूल की बस ने एक सब्जी विक्रेता और एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. सूत्रों के अनुसार इसके बाद उक्त गाड़ी एक अपार्टमेंट के दीवाल से टकराते हुए रूक गयी. हालांकि दोनों को हल्की चोटें आयी. लेकिन इस घटना में कई लोग बाल-बाल बचे. उस बस में बच्चे भी सवार थे, लेकिन उन्हें भी चोट नहीं लगी है. यह घटना शुक्रवार की अहले सुबह घटित हुई थी और किसी भी थाना पुलिस को इस संबंध में कंपलेन नहीं किया गया है. घटना के संबंध में राजीव नगर और शास्त्री नगर पुलिस ने जानकारी होने से अनभिज्ञता जतायी. सूत्रों का कहना है कि अगर बस थोड़ी और अनियंत्रित हो जाती तो कई लोगों की जान जा सकती थी. लेकिन वह बस वसुंधरा अपार्टमेंट की दीवाल से टकरा कर रुक गयी.
घटना के बाद थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हुआ. लेकिन फिर बच्चों को उसमें से उतारा गया और इसमें लोगों ने भी मदद की. सूत्रों का कहना है कि चालक हाई ब्लड प्रेशर का पेशेंट है और उसकी तबीयत अचानक खराब हो गयी तो वह गाड़ी की स्टेयरिंग नहीं संभाल पायी और बस अनियंत्रित हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement