22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच: निरीक्षण करने पहुंची टीम ने दिया निर्देश, 60 बेडों का होगा बच्चा वार्ड

पटना: पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों की भीड़ इतनी है, खासकर बच्चा वार्ड में अधिक मरीज आ रहे हैं. बावजूद मरीजों की तुलना में सिर्फ 48 बेड ही क्यों हैं. जबकि एक बेड पर दो बच्चों का इलाज चल रहा है. आप लोग बेड बढ़ाने की दिशा में काम क्यों नहीं कर रहे हैं. […]

पटना: पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों की भीड़ इतनी है, खासकर बच्चा वार्ड में अधिक मरीज आ रहे हैं. बावजूद मरीजों की तुलना में सिर्फ 48 बेड ही क्यों हैं. जबकि एक बेड पर दो बच्चों का इलाज चल रहा है. आप लोग बेड बढ़ाने की दिशा में काम क्यों नहीं कर रहे हैं. इस तरह की बातें गुरुवार को पीएमसीएच के बच्चा वार्ड में निरीक्षण करने पहुंची टीम के सदस्यों ने की.

दरअसल पीएमसीएच के बच्चा वार्ड में गुरुवार को दिल्ली से केंद्रीय स्वास्थ्य टीम निरीक्षण करने पहुंची. इसमें दिल्ली से आये डॉ विक्रम दत्ता, डॉ जगन गुप्ता और डॉ आरती ने बच्चा वार्ड का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों ने एक बेड पर दो बच्चों के हो रहे इलाज देख कर नाराजगी जतायी और बच्चा वार्ड में मौजूदा 48 वार्ड बेडों को बढ़ा कर 60 बेड करने का निर्देश जारी किया. वहीं पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि टीम की ओर से दिये गये निर्देश पर अहम लिया जायेगा और बेड बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को प्रस्ताव बना कर भेजा जायेगा.
सूची देख कर ही दवा लिखें डॉक्टर, बाहर की दवा लिखी, तो कार्रवाई
पटना. पीएमसीएच से बाहर की दवा लिखने वाले डॉक्टरों के खिलाफ अब अस्पताल प्रशासन सख्त हो गया है. डॉक्टरों को इस संबंध में चेतावनी जारी कर दी गयी है. इसमें बताया गया है कि यदि बाहर से दवा लिखी गयी, तो सख्त कार्रवाई होगी. अस्पताल अधिकारियों की मानें, तो लगातार पैथोलॉजी जांच के आंकड़े भी कम होते जा रहे हैं. ऐसे में जांच बाहर से नहीं हो, इस दिशा में ठोस कदम उठाया जायेगा. इस पर लगाम लगाने की तैयारी की जा रही है.
120 तरह की दवाओं की सूची जारी : पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि 120 तरह की दवाएं अस्पताल में उपलब्ध हैं. इन दवाओं की सूची दवा इंचार्ज और दवा काउंटरों पर भेज दी गयी हैं. इतना ही नहीं जो दवा अस्पताल में उपलब्ध हैं और उस दवा को नहीं दिया गया, तो काउंटर कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें