28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो-तीन दिनों में मंत्री से मिलेंगे दीघावासी, फिर तय करेंगे रणनीति

पटना. बिहार राज्य आवास बोर्ड की ओर से राजीव नगर-दीघा में हुए कार्रवाई के खिलाफ दीघा कृषि आवास बचाओ संघर्ष समिति ने मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को समिति के अध्यक्ष मनोरंजन सिंह की अध्यक्षता में राजीव नगर व दीघा निवासियों की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें दीघा विधायक संजीव कुमार चौरसिया भी उपस्थित थे. […]

पटना. बिहार राज्य आवास बोर्ड की ओर से राजीव नगर-दीघा में हुए कार्रवाई के खिलाफ दीघा कृषि आवास बचाओ संघर्ष समिति ने मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार को समिति के अध्यक्ष मनोरंजन सिंह की अध्यक्षता में राजीव नगर व दीघा निवासियों की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें दीघा विधायक संजीव कुमार चौरसिया भी उपस्थित थे. बैठक में आवास बोर्ड द्वारा भूखंड पर कब्जा करने और पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ आंदोलन करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

इस पर विधायक संजीव चौरसिया विभागीय मंत्री से बैठक बुलाने का आग्रह करेंगे और दो-तीन दिनों में बैठक निर्धारित की जायेगी. बैठक में राजीव नगर व दीघा निवासी के साथ-साथ आवास बोर्ड के अधिकारी भी होंगे और रास्ता निकाला जायेगा. विधायक के आश्वासन पर आगे के आंदोलन की रूपरेखा तैयार नहीं की जा सकी. वहीं, पूर्व डीएसपी कुमार अमर के नेतृत्व में नौ सदस्यीय कमिटी गठित की गयी है. यह कमिटी शुक्रवार को बैठक कर आगे की रणनीित तैयार करेगा.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष मनोरंजन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2013 में भूमि अधिग्रहण का नया कानून लागू किया है. इस कानून के अनुसार आवास बोर्ड का एक इंच जमीन दीघा में नहीं है और हम अतिक्रमणकारी नहीं है. सरकार हमारी जमीन पर कब्जा नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि विधायक जी ने आश्वासन दिया है, तो दो-तीन दिन देख लेते हैं. विभागीय मंत्री के साथ बैठक होने के बाद क्या बात निकलती है, फिर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी. बैठक में वीरेंद्र सिंह, चंद्रवंशी मुखिया, केके सिंह, रामेश्वर प्रसाद, रामविलास आचार्य, अशोक कुमार सहित दर्जनों उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें