इस पर विधायक संजीव चौरसिया विभागीय मंत्री से बैठक बुलाने का आग्रह करेंगे और दो-तीन दिनों में बैठक निर्धारित की जायेगी. बैठक में राजीव नगर व दीघा निवासी के साथ-साथ आवास बोर्ड के अधिकारी भी होंगे और रास्ता निकाला जायेगा. विधायक के आश्वासन पर आगे के आंदोलन की रूपरेखा तैयार नहीं की जा सकी. वहीं, पूर्व डीएसपी कुमार अमर के नेतृत्व में नौ सदस्यीय कमिटी गठित की गयी है. यह कमिटी शुक्रवार को बैठक कर आगे की रणनीित तैयार करेगा.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष मनोरंजन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2013 में भूमि अधिग्रहण का नया कानून लागू किया है. इस कानून के अनुसार आवास बोर्ड का एक इंच जमीन दीघा में नहीं है और हम अतिक्रमणकारी नहीं है. सरकार हमारी जमीन पर कब्जा नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि विधायक जी ने आश्वासन दिया है, तो दो-तीन दिन देख लेते हैं. विभागीय मंत्री के साथ बैठक होने के बाद क्या बात निकलती है, फिर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी. बैठक में वीरेंद्र सिंह, चंद्रवंशी मुखिया, केके सिंह, रामेश्वर प्रसाद, रामविलास आचार्य, अशोक कुमार सहित दर्जनों उपस्थित थे.