पटना: मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सौंदर्यीकरण को लेकर हाइकोर्ट की सख्ती के बाद बिहार अरबन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड (बुडको) ने एजेंसी के चयन के लिए टेंडर निकाल दिया है. हाइकोर्ट ने पिछले दिनों नगर आवास विकास विभाग व नगर निगम को फटकार लगाते हुए 15 अप्रैल से काम शुरू कराने का निर्देश दिया था. टेंडर खोलने की तिथि 12 अप्रैल को निर्धारित की गयी है.
नगर आवास विकास विभाग ने सौंदर्यीकरण के लिए करीब चार करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. इससे जजर्र छज्जे की मरम्मत, वायरिंग के साथ-साथ रंग-रोगन कराया जायेगा. इसके साथ ही पार्किग स्थल चिह्न्ति किया जायेगा और आने-जानेवाली सड़क को भी दुरुस्त किया जायेगा. परिसर में जहां-तहां वाहन खड़ा नहीं हो और वेंडर भी जहां-तहां ठेला-खोमचा की दुकान नहीं लगाये, इसके लिए भी व्यवस्था की जायेगी.
इसके साथ ही परिसर की सीवरेज लाइन को दुरुस्त करने के साथ-साथ सभी शौचालयों व लाइटिंग व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जायेगा. बुडको अधिकारी ने बताया कि टेंडर निकाल दिया गया है, जिसमें अब तक तीन-चार एजेंसियों ने रुचि दिखायी है. 12 अप्रैल को टेंडर खोलने के साथ एजेंसी भी चयनित कर ली जायेगी और शीघ्र काम शुरू कर दिया जायेगा.