28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामने नहीं आया कोई मंत्री को बतायी समस्या

पटना : राजीव नगर विवाद के दूसरे दिन बुधवार को स्थायी लोग सामने नहीं आ रहे हैं. बिहार राज्य आवास बोर्ड की ओर से की गयी कार्रवाई के बाद लोगों ने बुधवार को घुड़दौड़ रोड में प्रदर्शन व बैठक का कार्यक्रम रखा था, लेकिन क्षेत्र में बीती रात से ही पुलिस की गश्ती बढ़ने के […]

पटना : राजीव नगर विवाद के दूसरे दिन बुधवार को स्थायी लोग सामने नहीं आ रहे हैं. बिहार राज्य आवास बोर्ड की ओर से की गयी कार्रवाई के बाद लोगों ने बुधवार को घुड़दौड़ रोड में प्रदर्शन व बैठक का कार्यक्रम रखा था, लेकिन क्षेत्र में बीती रात से ही पुलिस की गश्ती बढ़ने के बाद लोगों ने प्रदर्शन का कार्यक्रम रद्द कर दिया.
प्रशासन की ओर से राजीव नगर, नेपाली नगर व संबंधित सभी इलाकों में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया था. दिन भर लगभग सभी चौक-चौराहों पर पुलिस गश्ती करती रही. इसके बाद लगातार प्राथमिकी व प्रदर्शन में शामिल लोगों को पकड़ने की कार्रवाई होती रही. इसके बाद स्थानीय लोगों का कोई संगठन सामने नहीं आया. लोगों ने स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया के साथ डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी से मिलने का भी प्रयास किया, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी. इसके बाद विभागीय मंत्री सुरेश शर्मा से मुलाकात कर लोगों ने अपनी समस्या कहीं.
प्रतिनिधिमंडल के चंद्रेश्वर मुखिया ने बताया कि मंत्री के साथ बिहार राज्य आवास बोर्ड के एमडी अमरेंद्र प्रसाद भी थे. मुखिया ने बताया कि आवास बोर्ड के अधिकारी सुप्रीम कोर्ट के पहले से आये निर्णय का हवाला दे रहे थे. इसके अलावा मंत्री का कहना था कि फिलहाल आवास बोर्ड साढ़े चार एकड़ जमीन काे ही अपने कब्जे में लेगी. इसलिए कोई इस तरह से रास्ता निकाला जाये की बगैर हंगामा के काम हो जाये.
रात में कई लोगों के घर पहुंची पुलिस: स्थानीय लोगों की मानें, तो मंगलवार को देर रात पुलिस ने राजीव नगर सहित आसपास के कई मोहल्लों में तलाशी की. पुलिस प्रदर्शन में शामिल लोगों को पहचानने व पकड़ने की कार्रवाई कर रही थी. जिन लोगों को पहले से कार्रवाई की शंका थी, वो पहली रात अपने घर नहीं आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें