27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रावण वध : समिति 24 घंटे में दे योजना

पटना : डीएम एसके अग्रवाल ने गांधी मैदान में आयोजित होनेवाले रावण वध कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आयोजन समिति को अपनी कार्ययोजना 24 घंटे में देने को कहा है. साथ ही अतिथियों की सूची व व्यवस्थाओं के संबंध में भी ब्योरा देने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का […]

पटना : डीएम एसके अग्रवाल ने गांधी मैदान में आयोजित होनेवाले रावण वध कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आयोजन समिति को अपनी कार्ययोजना 24 घंटे में देने को कहा है. साथ ही अतिथियों की सूची व व्यवस्थाओं के संबंध में भी ब्योरा देने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का निजी बैनर मुख्य प्रवेश द्वार पर नहीं लगाया जायेगा. पब्लिक एड्रेस सिस्टम से किसी भी व्यक्तिगत अथवा निजी व्यक्ति के संबंध में कोई भी प्रचार-प्रसार नहीं होगा.
बैरिकेडिंग में मात्र बल्ले का ही प्रयोग होगा. उन्होंने कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग को आयोजन स्थल पर पेड़ों की छंटाई कर नंगे झुलते तार को टाइट करने को कहा है. भवन निर्माण विभाग के अभियंता द्वारा बताया गया कि बैरिकेडिंग का कार्य 15 से शुरू कर 25 सितंबर तक समाप्त कर लिया जायेगा. बैठक में नगर आयुक्त, पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर जिला दंडाधिकारी, विधि व्यवस्था, रावण वध कमेटी के सदस्यगण व प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.
पटना. दुर्गापूजा पंडाल से लेकर विसर्जन के मार्ग व विसर्जनघाट के लिए रास्ता चिह्नित करने की जिम्मेदारी थानाध्यक्ष की होगी. अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लाइसेंस देंगे. विसर्जन के लिए घाटों का निरीक्षण कर उसकी चेक लिस्ट तैयार करना सुनिश्चित करेंगे.
विगत वर्ष से जिस घाट पर विसर्जन होता आ रहा है, उस घाट पर बिना किसी कारण से रोक नहीं लगाया जाये. जिस घाट पर प्रतिमा विसर्जन किया जाना है उस घाट पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से नाव, नाविक, लाइफ जैकेट, जाल की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए. ये बातें बुधवार को जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने कहीं. वे अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी सुरक्षा के दृष्टिकोण से विसर्जन घाटों पर पर्याप्त संख्या में एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस के कर्मियों को प्रतिनियुक्त करें. साथ ही सभी महत्वपूर्ण नंबर भी प्रदर्शित किया जाना चाहिए.
पटना. छठपूजा की तैयारी समय से पूरा करने को लेकर अधिकारियों में कार्य का विभाजन कर दिया गया है. संबंधित एजेंसियों को 25 सितंबर तक मूलभूत सुविधाओं सहित सभी कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है.
ताकि, छठपूजा के एक माह पूर्व से घाटों पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके. सभी महत्वपूर्ण घाटों पर संपर्क पथ व घाटों की मरम्मत, रोशनी की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करने को लेकर पटना नगर निगम को निर्देश दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी व नगर निगम के पदाधिकारी को संयुक्त रूप से घाटों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन समर्पित किया जाये.
चयनित घाटों पर भवन निर्माण विभाग चेंजिंग रूम, नियंत्रण कक्ष व वाच टावर का निर्माण करायेगा. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग व नगर निगम घाटों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. निगम को गंगा नदी के घाटों, तालाबों की सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें