28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार कांग्रेस में बगावत को रोकने में जुटे राहुल गांधी

नयी दिल्ली : बिहार कांग्रेस में टूट की खबरों के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को पार्टी के विधायकों से मिले. लगभग दर्जनभर विधायक राहुल गांधी से मिलने पहुंचे. राहुल ने सभी विधायकों से बारी-बारी मुलाकात कर उनकी बातों को सुना. इस बैठक में कांग्रेस के बिहार प्रभारी सीपी जोशी भी मौजूद रहे. सूत्रों […]

नयी दिल्ली : बिहार कांग्रेस में टूट की खबरों के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को पार्टी के विधायकों से मिले. लगभग दर्जनभर विधायक राहुल गांधी से मिलने पहुंचे. राहुल ने सभी विधायकों से बारी-बारी मुलाकात कर उनकी बातों को सुना. इस बैठक में कांग्रेस के बिहार प्रभारी सीपी जोशी भी मौजूद रहे. सूत्रों का कहना है कि कई विधायकों ने सीपी जोशी और प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया. राहुल ने विधायकों से यह जानना चाहा कि टूट की खबरों में कितनी सच्चाई है और इसे कौन शह दे रहा है.
उन्होंने विधायकों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को पार्टी दूर करने की कोशिश करेगी. बैठक के बाद कांग्रेस विधायक अजित शर्मा, अमित कुमार टुन्ना ने कहा कि मुलाकात में पार्टी में टूट को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. बैठक में पार्टी को मजबूत करने की रणनीति पर विचार किया गया. हाईकमान के आदेश पर हम सभी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे. पार्टी ही तय करेगी कि राज्य में गठबंधन की राजनीति की जाये या अकेले चुनाव लड़ा जाये. बाकी विधायक गुरुवार को सुबह 11 बजे राहुल से मुलाकात करेंगे. इसमें विधायक दल के नेता सदानंद भी शामिल होंगे.
इस बैठक में अशोक राम, आनंद शंकर, राजेश कुमार, विजय शंकर दुबे, अमित कुमार टुन्ना, बंटी चौधरी, रामदेव राय, अजित शर्मा, अमिता भूषण, संजय तिवारी, भावना झा और पूर्णिमा यादव शामिल हुए. बैठक करीब तीन घंटे तक चली. गौरतलब है कि पार्टी में बगावत को रोकने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी और सदानंद सिंह से मुलाकात कर चुकीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें