Advertisement
बिहार : 20 बेडों का बनेगा नया आइसीयू, पीएमसीएच में होगा सुविधाओं का विस्तार
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराने आ रहे गंभीर मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. अब उनकी सुविधा के लिये नये आइसीयू का निर्माण कराया जायेगा. यह आइसीयू 20 बेडों का होगा. जगह को लेकर सोमवार को पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विजय गुप्ता और अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने अस्पताल का […]
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराने आ रहे गंभीर मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. अब उनकी सुविधा के लिये नये आइसीयू का निर्माण कराया जायेगा.
यह आइसीयू 20 बेडों का होगा. जगह को लेकर सोमवार को पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विजय गुप्ता और अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने अस्पताल का मुआयना किया. करीब एक दो घंटे तक चले निरीक्षण के बाद इमरजेंसी के पास खाली जगह को चिह्नित किया गया. जिसमें अस्पताल प्रशासन की बैठक के बाद संबंधित जगह को पास कर दिया गया. पीएमसीएच प्राचार्य डॉ विजय गुप्ता ने बताया कि नये आइसीयू के निर्माण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जगह की मांग की थी. जगह का चुनाव कर विभाग को भेज दिया गया है. विभाग बीएमआइसीएल को भेजेगा. इसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
पटना. पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को सभी तरह की दवाएं मिल रही हैं या नहीं, इसको लेकर अस्पताल प्रशासन अलर्ट हो गया है. इतना ही नहीं अगर मरीजों को दवाएं नहीं मिली, तो पकड़े जाने पर कार्रवाई का भी आदेश जारी कर दिया गया है. दरअसल पीएमसीएच के इंडोर में 120 और ओपीडी में 65 तरह की दवाएं स्वास्थ्य विभाग ने मुहैया करा दी है.
लेकिन, लगातार मरीज शिकायत कर रहे थे कि कई ऐसे दवाएं हैं, जो होने के बावजूद काउंटर से नहीं मिलती. इसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने एक बैठक का आयोजन किया. इसमें डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि डॉ एम जमैयार को ओपीडी और डॉ दीपक टंडन को इमरजेंसी का जिम्मा दिया गया है. इसमें उनको देखना है कि मरीजों को जितनी दवाएं हैं उतनी मिल रहा है या नहीं. अगर नहीं मिलेगी, तो कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement