Advertisement
अब सिर्फ ब्लड टेस्ट से कैंसर का चल जायेगा पता
पटना : कैंसर की जांच को आसान करने की दिशा में बड़ी कामयाबी मिली है. डॉक्टरों ने खून में ऐसे बायोमार्कर की पहचान की है, जिनकी मदद से व्यक्ति में कैंसर का पता लगाया जा सकता है. इससे कैंसर का इलाज करा चुके मरीजों में दोबारा कैंसर विकसित होने से पहले ही उसका पता लगाना […]
पटना : कैंसर की जांच को आसान करने की दिशा में बड़ी कामयाबी मिली है. डॉक्टरों ने खून में ऐसे बायोमार्कर की पहचान की है, जिनकी मदद से व्यक्ति में कैंसर का पता लगाया जा सकता है. इससे कैंसर का इलाज करा चुके मरीजों में दोबारा कैंसर विकसित होने से पहले ही उसका पता लगाना संभव हो सकेगा. यह सुविधा पटना में भी शुरू कर दी गयी है. यह कहना है कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद कुमार का. डॉ अरविंद ने बताया कि इसकी मदद से कैंसर का इलाज करा चुके मरीजों में दोबारा कैंसर विकसित होने से पहले ही उसका पता लगाना संभव हो सकेगा.
गांधी मैदान स्थित एक होटल में कैंसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. कैंसर केयर एंड क्योर पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट व बुद्धा कैंसर सेंटर की ओर आयोजित सेमिनार का उद्घाटन मुंबई से आये डॉ सुमित गुजराल व बुद्धा कैंसर सेंटर के डॉ अरविंद कुमार ने किया. इसमें अमेरिका सहित कई देशों में हुए नये रिसर्च और सभी तरह के कैंसर के बारे में विस्तार से चर्चा व बचाव के लिए बाहर से आये डॉक्टरों ने टिप्स दिये.
तेजी से बढ़ रहा लिफोमा का कैंसर : मुंबई से आये डॉ सुमित गुजराल ने बताया कि अगर बुखार, सांस लेने में समस्या और कमजोरी महसूस होती रहती है, तो सचेत होने की जरूरत है. क्योंकि, ऐसे लक्षण एक तरह के रक्त कैंसर ‘ लिफोमा ‘ के हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस बीमारी का जल्दी पता लग जाने पर इसका सफल इलाज हो जाता है.
एक लाख में 22 लोगों को लिफोमा कैंसर
डॉ प्रकाश चंद्र झा ने लिफोमा के लक्षणों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इस बीमारी में लसिका (लिफ नोड्स) में दर्द रहित सूजन, रात को पसीना आना, अधिक वजन घटना, कमजोरी जैसे लक्षण होते हैं. लिफोमा बहुत आम रक्त कैंसर है. उन्होंने कहा कि भारत में आंत का लिफोमा ज्यादा होता है. उन्होंने बताया कि एक लाख लोगों में 20 से 22 लोगों को यह कैंसर होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement