28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा रेलवे यार्ड से करोड़ों की चीनी लदा 78 ट्रक लापता

पुिलस के अनुसार मामला संदिग्ध फतुहा : फतुहा रेलवे यार्ड से 78 ट्रक चीनी लापता होने का मामला प्रकाश में आया है, जिसकी कीमत करोड़ों में बतायी जाती है. इस संबंध में शनिवार नार्थ इग्नू फूड प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी विवेक लल्ला ने फतुहा थाने में लिखित शिकायत की है. इसमें बताया है कि हमारी […]

पुिलस के अनुसार मामला संदिग्ध
फतुहा : फतुहा रेलवे यार्ड से 78 ट्रक चीनी लापता होने का मामला प्रकाश में आया है, जिसकी कीमत करोड़ों में बतायी जाती है. इस संबंध में शनिवार नार्थ इग्नू फूड प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी विवेक लल्ला ने फतुहा थाने में लिखित शिकायत की है.
इसमें बताया है कि हमारी कंपनी के द्वारा चीनी का काम रैक द्वारा फतुहा से होता है. 30 अगस्त को एक रैक चीनी रामपुर से फतुहा आयी थी. जो हमारी कंपनी का था. इस रैक में कुल 52 हजार 260 बैग जिसका वजन 50 केजी पर बैग से 2613.30 एमटी टन है. हमारे कर्मचारी अमित और विकास ने रैक पवाइंट से 163 गाड़ी को गोदाम के लिए लोड कराया था.
इसकी सारी जिम्मेदारी सोनारू फतुहा निवासी जय राम सिन्हा का था. जो उन्होंने गाड़ी रैक पवाइंट पर लगाया था. उसमें से मात्र 85 गाड़ी ही हमारे फतुहा स्थित गोदाम में पहुंचा. बाकी 78 गाड़ी लापता है. इस संबंध में अवर निरीक्षक संजय प्रसाद ने बताया की प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध मालूम होता है. पुलिस मामले की जांच के बाद ही मामला दर्ज करेगा. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें