Advertisement
एक साल में खादी उद्योग में होगा बड़ा बदलाव
फुलवारीशरीफ. डॉ राजेंद्र प्रसाद खादी व ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि बिहार में हनी उद्योग के लिए अपार संभावनाएं हैं. इसके लिए बिहार राज्य महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजना के मुताबिक बिहार में एक लाख बी बॉक्स वितरित किया जायेगा ताकि हनी उद्योग के किसानों की आर्थिक […]
फुलवारीशरीफ. डॉ राजेंद्र प्रसाद खादी व ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि बिहार में हनी उद्योग के लिए अपार संभावनाएं हैं. इसके लिए बिहार राज्य महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजना के मुताबिक बिहार में एक लाख बी बॉक्स वितरित किया जायेगा ताकि हनी उद्योग के किसानों की आर्थिक दशा में सुधार हो सके. इस क्षेत्र में युवाओं को आकर्षित करने के लिए यहां ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
इसके आलावा राज्य में खादी उद्योग से जुड़ी जो संस्थाएं बंद हैं, उन्हें दुबारा शुरू किया जा रहा है. खादी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार कई योजनाएं चला रही है. वे रविवार को डॉ राजेंद्र प्रसाद खादी ग्रामोद्योग आयोग परिसर में खादी उद्योग से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद बाेल रहे थे. उन्होंने कहा कि खादी उद्योग की खोयी गरिमा को फिर से वापस लाना है. इसके लिए केंद्र सरकार केआरडी प्रोजेक्ट पर काम कर रही है.
खादी उद्योग में एक साल में बड़ा बदलाव लाना सरकार की प्राथमिकता है. मौके पर निदेशक एसके गुप्ता ,खादी आयोग की पूर्वी क्षेत्र की मेंबर प्रो डॉ संगीता कुमारी, प्रिंसिपल डीके राय आदि मौजूद थे.
इससे पूर्व मिथिला पेंटिंग, हनी की कई किस्मों, खादी के कपड़े , शाल, मशीन , सूत कातना आदि के स्टाल पर जाकर उन्होंने जानकारी हासिल की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement