28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलहन उत्पादन में राज्य बनेगा आत्मनिर्भर: प्रेम

पटना. राज्य के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि राज्य को तेलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जायेगा. इसके लिए तेलहनीफसलों का उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को गुणवत्तापूर्ण तेलहनी फसलों के बीज एवं अन्य सुविधाएं समय पर उपलब्ध करायी जायेगी. कृषि मंत्री […]

पटना. राज्य के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि राज्य को तेलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जायेगा. इसके लिए तेलहनीफसलों का उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को गुणवत्तापूर्ण तेलहनी फसलों के बीज एवं अन्य सुविधाएं समय पर उपलब्ध करायी जायेगी. कृषि मंत्री ने निर्देश दिया कि रबी मौसम में परती भूमि में कम उत्पादक अनाज फसलों के स्थान पर तेलहनी फसलों के उत्पादन को बढ़ावा दिया जायेगा. तेलहन उत्पादन में वृद्धि होगी साथ ही साथ कृषकों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा.
तथा उनके बीच रोजगार के अवसर में भी वृद्धि होगी. योजना की समीक्षा के क्रम में मंत्री को प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि तेलहनी फसलों के लिए 17 जिलों में योजना चल रही है. भूमि की उर्वरता को बरकरार रखते हुए तेलहन के क्षेत्र में राज्य को पूर्णत: आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. कृषकों को परम्परागत बीज की जगह उन्नत एवं संकर प्रभेदों के बीज के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. वर्ष 2017–18 अन्तर्गत राई/सरसों, तीसी, तिल, मूँगफली एवं सोयाबीन फसलों के प्रमाणित बीज वितरण का लक्ष्य 3,535 क्विंटल निर्धारित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें