Advertisement
कैश वैन लूटकांड: एक किमी के अंदर सड़क किनारे पानी में फेंकी बंदूक
अनुसंधान में बात आयी सामने, सरैयां गांव के नीमा इलाके में हुई बंदूक की खोज पटना : धनरूआ के नीमा में हुए 45 लाख की लूट मामले में अनुसंधान जारी है और नयी-नयी बातें भी सामने आ रही हैं. अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद गार्ड रामबाबू सिंह (लक्ष्मीचक, भदौर, मसौढ़ी) से उसकी […]
अनुसंधान में बात आयी सामने, सरैयां गांव के नीमा इलाके में हुई बंदूक की खोज
पटना : धनरूआ के नीमा में हुए 45 लाख की लूट मामले में अनुसंधान जारी है और नयी-नयी बातें भी सामने आ रही हैं. अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद गार्ड रामबाबू सिंह (लक्ष्मीचक, भदौर, मसौढ़ी) से उसकी बंदूक लूट ली थी और फरार हो गये थे. लेकिन, यह बंदूक इन अपराधियों ने नीमा से निकलने के बाद एक किलोमीटर के अंदर ही सड़क किनारे पानी में फेंक दिया था. इस खुलासे के बाद पुलिस की टीम ने नीमा इलाके के एक किलोमीटर इलाके में बंदूक की खोज के लिए सर्च अभियान चलाया, पर बंदूक हाथ नहीं लगी. क्योंकि पानी अधिक था और खोजना काफी कठिन काम था. नीमा से एक किलोमीटर के अंदर ही अपराधियों द्वारा बंदूक फेंके जाने की इससे पुष्टि हुई कि सरैयां गांव इलाके में पुलिस टीम ने तमाम पोखर काे खंगाल डाला, लेकिन कहीं बंदूक नहीं मिली.
रुपयों से भरा बक्सा इसी गांव में सुनसान स्थल पर खेत में पड़ा मिला था. जिस कारण यह संभावना जतायी गयी थी कि बंदूक भी उन लोगों ने वहीं फेंकी होगी. लेकिन, तलाशी के बाद भी नहीं मिली. दूसरी ओर गार्ड से फिलहाल पूरी तरह बयान नहीं लिया जा सका है. हालांकि, उसकी हालत में सुधार हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement