Advertisement
जमीन दिलाने के नाम पर 80 लाख ठगे, चार गिरफ्तार
दानापुर : जमीन दिलाने के नाम पर 80 लाख 11 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में राजीव नगर थाने के आंबेडकर पथ निवासी राजेश रंजन सिन्हा ने दानापुर थाना में आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. इसी मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार […]
दानापुर : जमीन दिलाने के नाम पर 80 लाख 11 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में राजीव नगर थाने के आंबेडकर पथ निवासी राजेश रंजन सिन्हा ने दानापुर थाना में आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था.
इसी मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. दर्ज प्राथमिकी में राजेश रंजन ने बताया कि गोला रोड में धर्मनाथ व आदित्य ने जमीन दिखाते हुए कहा था कि जमीन पर कोई मामला नहीं है.
जमीन मालिक को 80 लाख 11 हजार रुपये देकर जमीन का एग्रीमेंट कराया गया था. जब जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए निबंधन कार्यालय गया, तो पता चला कि उक्त जमीन पर न्यायालय द्वारा बिक्री करने पर रोक लगायी गयी है.
जब अपना 80 लाख 11 हजार रुपये मांगा, तो वे लोग रुपये देने में आनाकानी करने लगे. थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि राजेश रंजन सिन्हा के बयान पर जालसाजी व ठगी का मामला दर्ज किया गया है. इसी मामले में धर्मनाथ प्रसाद, आदित्य वैरागी उसरी, सुरेश महतो व श्याम सुंदर महतो को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement