पटना: डॉक्टर मरीज से हंस कर बात करेंगे, तो गंभीर-से-गंभीर मरीज भी हंसने लगेगा. लेकिन, अगर झल्ला कर बात करेंगे, तो उसकी बीमारी बढ़ जायेगी. ये बातें पीएमसीएच के आरएसबी सभागार में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने कहीं.
उन्होंने कहा कि पीएमसीएच को विश्व स्तर का अस्पताल बनाने को लेकर कई लोगों ने काम करने की इच्छा जाहिर की है, जिसको लेकर हम 20 दिनों के भीतर पीएमसीएच प्रशासन के साथ बैठक करेंगे.
अस्पताल प्रशासन की सहमति के बाद ही आगे का काम बढ़ेगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ नाटा मेनाब्दे ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अभियान स्मॉल बाइट, बिग थ्रेट ने रोगाणुजनित रोगों पर नियंत्रण कर उनका सफाया करने और उसके उन्मूलन पर एक बार फिर से ध्यान आकृष्ट किया है. मौके पर प्राचार्य डॉ अमर कांत झा अमर, अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ आरके सिंह, उपाधीक्षक डॉ विमल कारक आदि मौजूद थे.