Advertisement
बाढ़ को रोकने में सरकार की लापरवाही, इस्तीफा दें जल संसाधन मंत्री : माले
पटना : बिहार के बाढ़ पर माले ने कहा है कि तटबंधों व नदियों के रखरखाव में जल संसाधन विभाग ने घोर उपेक्षा बरती है. सरकार ने बाढ़ की रोकथाम में लापरवाही दिखायी है. इसलिये जल संसाधन मंत्री ललन सिंह को इस्तीफा देना चाहिये. पार्टी ने कहा कि पिछले एक महीने से बिहार के 19 […]
पटना : बिहार के बाढ़ पर माले ने कहा है कि तटबंधों व नदियों के रखरखाव में जल संसाधन विभाग ने घोर उपेक्षा बरती है. सरकार ने बाढ़ की रोकथाम में लापरवाही दिखायी है. इसलिये जल संसाधन मंत्री ललन सिंह को इस्तीफा देना चाहिये.
पार्टी ने कहा कि पिछले एक महीने से बिहार के 19 जिलों में बाढ़ से सैकड़ों लोग और हजारों पशुधन मारे गये हैं. गरीबों का सारा अनाज बर्बाद हो गया है. भूखमरी है. पार्टी ने इस विपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है. साथ ही राहत अभियान युद्धस्तर पर चलाने और मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग की है.
पार्टी नेताओं ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को उचित सरकारी मदद नहीं मिलने पर आगामी नौ सितंबर को प. चंपारण से किशनगंज तक एनएच जाम करेंगे. बाढ़ पीड़ितों के राहत व अधिकार के लिए भाकपा-माले संपूर्ण बिहार में तत्परता से उतरी हुई है. राज्य स्तर पर भी राहत अभियान चलाया गया. हमारी पार्टी ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 461694 रु. जमा किए हैं, जिसे जरूरतमंदों के पास अविलंब भेजा जा रहा है.
पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा और पोलित ब्यूरो सदस्य अमर ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के प्रधानमंत्री महज 500 करोड़ की सहायता की घोषणा करके अपने दायित्व से मुक्ति पा ली है. यह बिहार की जनता से घोर मजाक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement