21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गार्डों को बंधक बना बंदूक लूटी

दुस्साहस. हथिदह में बंद पड़ी शराब फैक्टरी पर अपरािधयों ने बोला धावा मोकामा : हथिदह स्थित बंद पड़ी शराब फैक्टरी (मैकडोवेल) में सुरक्षाकर्मियोें को बंधक बना कर बंदूक लूट ली गयी. यह वारदात गुरुवार की देर रात हुई. तकरीबन 15 की संख्या में घुसे अपराधी आठ कारतूस, पांच मोबाइल फोन व दो हजार नकद भी […]

दुस्साहस. हथिदह में बंद पड़ी शराब फैक्टरी पर अपरािधयों ने बोला धावा
मोकामा : हथिदह स्थित बंद पड़ी शराब फैक्टरी (मैकडोवेल) में सुरक्षाकर्मियोें को बंधक बना कर बंदूक लूट ली गयी. यह वारदात गुरुवार की देर रात हुई. तकरीबन 15 की संख्या में घुसे अपराधी आठ कारतूस, पांच मोबाइल फोन व दो हजार नकद भी लूट लिया. पीड़ित सुरक्षाकर्मी एसआइएस सिक्युरिटी सर्विस के बताये जा रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हथियारबंद अपराधी फैक्टरी के पीछे की दीवार फांद कर घुस गये और सुरक्षाकर्मियोें पर धावा बोल दिया.
उन्होंने सबसे पहले गनमैन अर्जुन प्रसाद शर्मा, बैरिया,पटना निवासी को कब्जे में कर उसकी बंदूक छीन लिया. फिर बारी–बारी से चार अन्य सुरक्षाकर्मियों किंकर कुमार घोष बांका निवासी, सरोज कुमार जमुई के अलीगंज निवासी, रजा कपूर, बाढ़ निवासी व कन्हैया शर्मा मुंगेर के कोतवाली निवासी को भी बंधक बना लिया. इसका विरोध करने पर पांचों सुरक्षाकर्मियों का हाथ-पैर बांध कर पीटा भी.
इसी बीच नाइट गार्ड इंचार्ज सुरेश पांडेय को फैक्टरी के अंदर अपराधियों के घुसने की भनक लग गयी. उन्होंने अन्य सुरक्षाकर्मियों की मदद से मोर्चा संभाला. तब जाकर पांचों सुरक्षाकर्मी अपराधियों की चंगुल से मुक्त हो सके. बाद में घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया, लेकिन नाव पर सवार होकर अपराधी दियारा की ओर भाग गये.
शराब की तलाश में घुसे अपराधी:
बंद पड़ी शराब फैक्टरी में रखी शराब के स्टॉक की तलाश में अपराधी घुसे थे. हालांकि, इसमें उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. सुनियोजित योजना से अपराधियों ने बारी-बारी से सभी सुरक्षा गार्डों को कब्जे में कर लिया.
वहीं, उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया ताकि पुलिस को घटना की भनक नहीं लग सके, लेकिन सिक्युरिटी इंचार्ज की तत्परता से अपराधियों को पीछे हटना पड़ा. उसने हिम्मत जुटा कर ताबड़तोड़ टार्ज जला कर शोर मचाया. इससे अपराधियों को पुलिस आने का संदेह हुआ. तब वे घटनास्थल से फरार हो गये. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी का सभी सामान सुरक्षित है. केवल गार्ड की बंदूक व अन्य सामान लूटे गये हैं.
दस संदिग्ध हिरासत में : छानबीन में जुटी पुलिस को उस वक्त निराशा हाथ लगी जब फैक्टरी का सीसीटीवी बंद मिला. पुलिस के मुताबिक केवल मेन गेट का सीसीटीवी कैमरा चालू था.
इस मामले में एसआईएस सिक्युरिटी इंजार्च धर्मेंद्र पांडे, बक्सर जिले के इतादरी निवासी के बयान पर अज्ञात लुटेरों पर एफआईआर दर्ज हुई है. इस संबंध में थानेदार अविनाश कुमार ने बताया कि दियारा क्षेत्र से दस संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें