पटना: चौक थाना पुलिस ने मथनी तल मोहल्ले से तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस को धोखा देने के लिए मिनरल वाटर के बोतल में शराब भर कर कार्टन में पैक ग्राहकों को पहुंचाता था. इसी क्रम में 94 बोतल शराब के साथ अनिल पासवान, कल्लू […]
पटना: चौक थाना पुलिस ने मथनी तल मोहल्ले से तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस को धोखा देने के लिए मिनरल वाटर के बोतल में शराब भर कर कार्टन में पैक ग्राहकों को पहुंचाता था. इसी क्रम में 94 बोतल शराब के साथ अनिल पासवान, कल्लू सहनी व सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया है. तीनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.
जनसाधारण एक्सप्रेस से देशी शराब बरामद
खगौल : दानापुर स्टेशन पर बुधवार को जनसाधारण एक्सप्रेस से लावारिस बैग में रखे 100 देसी शराब माल्टा की बोतल और गुरुवार को एक आदमी को 12 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ आरपीएफ के जवानों ने पकड़ जीआरपी के हवाले किया है. जानकारी के अनुसार दानापुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक के पश्चिमी छोर से आरपीएफ की स्कॉर्ट पार्टी ने 12 बोतल इमेरियम ब्लू 750 एमएल शराब की बोतलों के साथ वंशी बिगहा बेला गया निवासी रामाधार सिंह के पुत्र अमित कुमार को गिरफ्तार कर जीआरपीे के हवाले किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को जनसाधारण एक्सप्रेस के कोच में लावारिस अवस्था में एक बैग को बरामद किया गया. जांच के दौरान बैग में रखे 100 देसी शराब की बोतलें जो हरियाणा का निर्मित हैं को बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपित को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.