31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेकअप के मामले में बिहार के छोरे, छोरियों से कम है के… !

पार्लर सिर्फ लड़कियों के लिए ही नहीं, सबको चाहिए अपना दमकता चेहरा अश्वनी कुमार यादव समय के साथ-साथ लाइफ की हर चीज बदलती रहती है. एक वक्त था, जब लड़के सिर्फ सैलून में ही जाया करते थे. पार्लर का मतलब लोग लड़कियों का ब्यूटी पार्लर ही समझते थे. महिलाएं व लड़कियां वहां अपने गुड लुकिंग […]

पार्लर सिर्फ लड़कियों के लिए ही नहीं, सबको चाहिए अपना दमकता चेहरा
अश्वनी कुमार यादव
समय के साथ-साथ लाइफ की हर चीज बदलती रहती है. एक वक्त था, जब लड़के सिर्फ सैलून में ही जाया करते थे. पार्लर का मतलब लोग लड़कियों का ब्यूटी पार्लर ही समझते थे.
महिलाएं व लड़कियां वहां अपने गुड लुकिंग के लिए टाइम टू जाया करती थीं. हालांकि फैशन के साथ-साथ पार्लर के मायने भी बदल गये. बेस्ट लुक के लिए लड़के भी पार्लर का चक्कर लगा रहे हैं. अब लड़के अपने हेयर स्टाइल के साथ-साथ चेहरे पर भी अच्छे-खासे पैसे खर्च कर रहे हैं, ताकि चेहरे पर एक दाग तक न दिखे. इसके लिए कई एक्सपर्ट की सलाह लेकर फेशियल, ब्लीच मसाज कराने में कोई देरी नहीं करते हैं.
शहर में खुल रहे ब्रांडेड पार्लर
लड़कों में पार्लर के प्रति बढ़ती क्रेज को देखते हुए शहर में भी कई ब्रांडेड पार्लर खुल रहे हैं. पहले पटना में सिर्फ लड़कियों का पार्लर देखने को मिलता था, लेकिन अब यहां शहर के कई एरिया में ब्रांडेड पार्लर खुल गये हैं.
कई पार्लर में लेडीज और जेंट्स अलग-अलग सेक्शन भी हो गये हैं. यहां युवाओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. कई लोग एडवांस बुकिंग ले कर ट्रीटमेंट ले रहे हैं. इस बारे में कई पार्लर एक्सपर्ट ने बताया कि अब लड़के पहले की तुलना में काफी ज्यादा लुक के लिए सीरियस हो चुके हैं. क्रेज को देखते हुए अब पार्लरों की संख्या काफी बढ़ गयी है.
पहले ऐसे पार्लर में सिर्फ वेडिंग सीजन के समय में ही भीड़ देखने को मिलती थी, पर अब अन्य दिनों में भी युवाओं की भीड़ दिख रही है. युवा अपने लुकिंग के लिए किसी तरह की कांप्रोमाइज नहीं करना चाहते हैं, इसलिए इन दिनों वे डेटन क्लीन करा रहे हैं, जिसमें चेहरे का क्लीन कराया जाता है.
ऐसे-ऐसे किये जाते हैं ट्रीटमेंट
लीडीयूडीएम स्पा- 1200 से 1800 रुपये
मेनिक्योर और पेडिक्योर- एक से दो हजार रुपये
फेशियल एंड ब्लीच- 600 से 1200 रुपये
स्टाइलिश हेयर कट- 300 से एक हजार रुपये
फेस मसाज- 100 से 500 रुपये
मैं अब जब भी हेयरकट लेने आता हूं, मसाज जरूर कराताहूं. मसाज कराने से मूड फ्रेश लगता है. कई बार ओकेजनली फेशियल और ब्लीच भी लेते रहता हूं. इसे कराने से चेहरे पर दाग या धब्बा नहीं पड़ता है. ऐसे में लंबे समय तक चेहरे पर लापरवाही बरतने पर दाग और धब्बे होने शुरू हो जाते हैं. मैं हेयर कट के साथ-साथ ऐसी चीजों पर खासा ध्यान देता हूं
अभिमन्यु, बोरिंग रोड
आखिर लड़कों को भी अच्छा दिखने का पूरा हक है
लड़कों को भी पूरा हक है कि वे अपने स्किन व बाल पर ध्यान दें. मैं भी पार्लर जाता हूं. यहां तक की मेनिक्योर और पेडीक्योर भी कराता हूं. मैं मॉडलिंग के क्षेत्र में हूं, तो इन चीजों पर और भी ध्यान देना पड़ता है, लेकिन इन दिनों अन्य लड़के भी पार्लर जा रहे हैं. अपनी पसंद की हेयर स्टाइल रखने के लिए अच्छे पार्लर का सहारा लेना पड़ता हैै, इसलिए मैं अपने हेयर कट से लेकर फेशियल और मसाज तक के लिए लिए ब्रांडेड पार्लर ही जाता हूं.
रोहित सिंह, मंदिरी
अब पहले की तुलना में मेंस पार्लर भी बड़े पैमाने पर खुल रहे हैं, क्योंकि लड़कों की डिमांड ज्यादा है. पहले मेंस पार्लर मेट्रो सिटी में ही खुलते थे. लड़कों के लिए एक छोटा सा सैलून ही रहता था, फैशन के इस जमाने में खुद को अप टू डेट करने के लिए हमारे जैसे कई लड़के पार्लर में ही सेविंग कराना सही समझते हैं.
राहुल, कंकड़बाग
कई लोग लड़कों के पार्लर जाने के नाम पर हंसते हैं, लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि पार्लर जाना मतलब अपने फेस, बॉडी और हेयर पर खासा ध्यान देना होता है, जिसमें कोई बुराई नहीं है. मैं हर महीने पार्लर जाता हूं, जहां फेस पर मसाज या फेशियल करा सकूं. मैं कभी-कभी डेटन भी कराता हूं.
प्रेम, कंकड़बाग
पहले की तुलना में अब लड़के ज्यादा आने लगे हैं पार्लर
अब ज्यादातर पार्लर मेंस और फीमेल दो सेक्शन में खुल रहे हैं. पहले की तुलना में अब लड़कों को भी अपने लुक पर ज्यादा ध्यान देना होता है, ताकि वे गुड लुकिंग दिखें. फेस्टिवल्स और वेडिंग सीजन में ज्यादा भीड़ होती है़
संतोष, मैनेजर चंदन स्पा
लड़के भी ब्लीच, फेशियल, मसाज, स्क्रब, हेयर स्पा, पार्टी मेकअप, क्लीनअप, पेडीक्योर, मेनिक्योर, स्टोन बाथ जैसे कई तरह की महंगे-महंगे ट्रीटमेंट लेते हैं. वेडिंग सीजन में लड़के भी ग्रूम मेकअप ले रहे हैं.
यश, ओनर, कलर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें