Advertisement
शुरू हुआ 16 दिवसीय हिंदी पखवारा महोत्सव
अलग-अलग स्कूलों में चलेगा कार्यक्रम पटना : सीबीएसइ पाटलिपुत्र सहोदया कॉम्प्लेक्स की ओर से 16 दिवसीय हिंदी पखवारा महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार काे की गयी. कार्यक्रम के पहले दिन दो विद्यालय एसवीएम रेसीडेंशियल एवं बिशप स्कॉट में प्रतियोगिता का अायोजन किया गया. प्रतियोगिता का समापन 14 सितंबर को होगा. पाटलिपुत्रा सहोदया की ओर से […]
अलग-अलग स्कूलों में चलेगा कार्यक्रम
पटना : सीबीएसइ पाटलिपुत्र सहोदया कॉम्प्लेक्स की ओर से 16 दिवसीय हिंदी पखवारा महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार काे की गयी. कार्यक्रम के पहले दिन दो विद्यालय एसवीएम रेसीडेंशियल एवं बिशप स्कॉट में प्रतियोगिता का अायोजन किया गया.
प्रतियोगिता का समापन 14 सितंबर को होगा. पाटलिपुत्रा सहोदया की ओर से पहली बार विश्वस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन एक साथ एक संगठन की ओर से किया जा रहा है. इसमें 116 अंतर विद्यालयाें के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता का अायोजन 100 केंद्रों पर किया जा रहा है. इसमें 2000 से अधिक टीमों के शामिल होने की संभावना है.
लगभग 30 विद्यालयों द्वारा प्रतियोगिता की तिथि घोषित कर दी गयी है. शेष विद्यालयाें की ओर से प्रक्रिया जारी है.तीन श्रेणियों में दिया जायेगा पुरस्कार : अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में श्री कृष्ण मेमोरियल हाॅल में एक विशाल पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री एवं अन्य मंत्रीगण शामिल होंगे.
प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले विजेताओं को तीन श्रेणियों में पुरस्कृत किया जायेगा. प्रतियोगिता में विजेता बनने वाले विद्यालय को शील्ड एवं प्रमाण पत्र दिया जायेगा. वहीं, तीन सर्वोत्कृष्ट विद्यालय को वैशिष्ठय वैजयंती पुरस्कार और प्रतियोगिता के अायोजन केंद्रों को प्रशस्ति पद्म पुरस्कार दिये जायेंगे.
जुड़ सकते हैं अन्य विद्यालय
पाटलिपुत्रा सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि प्रतियोगिता का निर्णय 26 जुलाई को सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी लखनलाल मीणा की अध्यक्षता में लगभग 224 प्राचार्य और प्रबंधकों की बैठक में लिया गया था. क्षेत्रीय पदाधिकारी लखनलाल मीणा के महत्वपूर्ण योगदान से सीबीएसइ अंग्रेजी माध्यम के सभी स्कूलों में हिंदीमय वातावरण बनाया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि अन्य विद्यालयों द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की जा रही है. अगले तीन दिनों में निर्णय कर उन्हें भी हिंदी पखवारा महोत्सव से जोड़ा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement