31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा, बाढ़ व बख्तियारपुर में छापेमारी, 16 गिरफ्तार

बख्तियारपुर : शनिवार को मोकामा, बाढ़ व बख्तियारपुर में नॉन बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ अभियान चलाया गया गया. इस दौरान इन कंपनियों के 16 कर्मियों को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में मोकामा में एक्टिव ग्रुप, प्रयाग ग्रुप व विब्ग्योर के दफ्तरों में छापेमारी की गयी. इस दौरान प्रयाग ग्रुप के स्टाफ […]

बख्तियारपुर : शनिवार को मोकामा, बाढ़ व बख्तियारपुर में नॉन बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ अभियान चलाया गया गया. इस दौरान इन कंपनियों के 16 कर्मियों को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में मोकामा में एक्टिव ग्रुप, प्रयाग ग्रुप व विब्ग्योर के दफ्तरों में छापेमारी की गयी.

इस दौरान प्रयाग ग्रुप के स्टाफ अजय मिश्र, एक्टिव ग्रुप के जयकुमार और विब्ग्योर के मिथिलेश कुमार समेत 10 कर्मियों को हिरासत में लिया गया व लाखों रुपये भी बरामद किये गये. छापेमारी में मोकामा के इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, दारोगा चंद्रशेखर कुमार, अभय कुमार, सअनि शेख मकबूल आलम आदि शामिल थे. बाढ़ में भी नॉन बैंकिंग कंपनियों के कार्यालयों में छापेमारी कर चार कर्मियों को हिरासत में किया गया.

वहीं, बख्तियारपुर पुलिस ने बाइपास स्थित चक्र ग्रुप ऑफ कंपनी के कार्यालय पर छापेमारी की और उसके स्थानीय प्रबंधक शशि कुमार व एक अन्य कर्मी अनंत कुमार को 50 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया. कंपनी के खिलाफ शिकायत की गयी थी कि उसने पांच साल में पैसा दोगुना करने के नाम पर लाखों की वसूली की है. बख्तियारपुर के थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि यह कंपनी यहां लगभग एक वर्ष से कारोबार कर रही है. उसने बड़ी संख्या लोगों को ठगा है. गिरफ्तार कर्मियों से पूछताछ की जा रही है.

* चिटफंड घोटाले की जांच में केंद्र को हस्तक्षेप करना चाहिए. राज्यों के पास जो कानून है, उससे इन घोटालों को नहीं रोका जा सकता.
सुशील कुमार मोदी, उपमुख्यमंत्री

– भाग रही कंपनी से वसूले पैसे
सासाराम : ऐनेक्स इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडिया की सासाराम शाखा को बंद करने की सूचना पर शुक्रवार की रात बकायेदार वहां पहुंच कर हंगामा करने लगे. पुलिस ने कर्मियों को पकड़ कर बकायेदारों को रात में ही भुगतान कराया.

* किस संस्था ने किया कितने का फर्जीवाड़ा
1.66 लाख रुपये स्वावलंबी को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, मुंगेर
3.5 करोड़ रुपये बैंक कर्मचारी स्वावलंबी समिति लिमिटेड,पटना
1.61 करोड़ द सेंट्रल बैंक इंप्लाइज बचत एवं साख स्वावलंबी स समिति लि, सुपौल
01 करोड़ पीएनबी कर्मचारी बचत एवं साख स्वावलंबी स समिति,कटिहार
करोड़ सेंट्रल बैंक कर्मचारी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कटिहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें