घर से भाग कर महिला थाने पहुंची नाबालिग छात्रा ने सुनायी व्यथा
पटना : एक लड़की अपने कंकड़बाग स्थित घर से भाग कर महिला थाने में पहुंची. उसने महिला थानाध्यक्ष विभा कुमारी से कहा कि मैम मुझे बचा लीजिए. मेरे भाई की नीयत बुरी है और मां भी उसका सपोर्ट करती है. वह पढ़ना चाहती है, लेकिन उसे पढ़ाया नहीं जाता है, बल्कि खाना बनाने और घर का सारा काम करने के लिए दिया जाता है. विरोध करने पर मारपीट की जाती है. वह अब घर नहीं जाना चाहती है, क्योंकि जाने पर उसके साथ मारपीट होगी. उसे कोई काम भी मिल जाये, तो वह उसे करके जीवन यापन कर लेगी.
महिला थानाध्यक्ष ने छात्रा काे कार्रवाई करने आश्वासन दिया और माता-पिता और भाई को थाना बुलाया है. बताया जाता है कि लड़की 11वीं कक्षा की छात्रा है और उसके पिता बाहर रहते हैं. वह अपने भाई और मां के साथ कंकड़बाग में किराये के मकान में रहती है. सोमवार की सुबह महिला थाना पहुंच उसने पूरे मामले की जानकारी दी.
महिला थानाध्यक्ष भी भाई की करतूत व मां द्वारा सपोर्ट किये जाने की शिकायत पर हैरान थी. लेकिन उन्होंने जब कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तो डरी-सहमी छात्रा शांत हुई. महिला थानाध्यक्ष विभा कुमारी ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर उसके परिजनों को बुलाया गया है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि परिजनों के आने के बाद यह पूरी तरह से स्पष्ट हो जायेगा कि छात्रा का आरोप कितना सही है और कितना गलत.