बख्तियारपुर : थाना क्षेत्र के तेजाबीधा गांव में 18 माह की अबोध बच्ची की हत्या गोली मार कर कर दी गयी. घटना रविवार की रात करीब नौ बजे की है. हत्या का कारण मामूली विवाद बताया जाता है. जानकारी के अनुसार मृतका मौसम कुमारी की मां दो दिन पूर्व शाम में पड़ोस के कुछ महिलाओं के साथ शौच के लिए बधार में गयी थी.
शौच के समय गांव के ही जिलाजीत राय ने छेड़छाड़ की नियत से पत्थर फेंका, जिसका उसने पुरजोर प्रतिकार किया तथा इसकी जानकारी परिजनों को दी. महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार से गुस्सायें मृतका के पिता नौलेश राय ने जिलाजीत राय के घर पर जाकर भला-बुरा कहा. जिससे खार खाये जिलाजीत ने रविवार की रात्रि को छत पर अपने चचेरे भाई के साथ खेल रही मौसम को गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा सपरिवार फरार बताया जाता है. इस संबंध में मृतका के चाचा अरविंद राय ने जिलाजित राय, उसके पिता नसीबी राय एवं प्रदीप राय व लाल मोहन राय के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.