31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं चलेगा बहाना, कराएं कार्य

खानकाह मुनएमिया . डीएम ने लिया जायजा, कहा पटना सिटी : बालू नहीं मिलने की वजह से कार्य बाधित हो रहा है. ठीक है जहां फिनिशिंग की वजह से कार्य रुका है, उसे पूरा कीजिए, एक माह के अंदर यह कार्य होना चाहिए. किसी तरह का बहाना नहीं चलेगा. कुछ इसी अंदाज में जिलाधिकारी संजय […]

खानकाह मुनएमिया . डीएम ने लिया जायजा, कहा
पटना सिटी : बालू नहीं मिलने की वजह से कार्य बाधित हो रहा है. ठीक है जहां फिनिशिंग की वजह से कार्य रुका है, उसे पूरा कीजिए, एक माह के अंदर यह कार्य होना चाहिए. किसी तरह का बहाना नहीं चलेगा. कुछ इसी अंदाज में जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को खानकाह मुनएमिया मीतन घाट दरगाह शरीफ में निर्माणाधीन मखदुम मुनईम पाक नेशनल रिसर्च एंड टीचिंग सेंटर फाॅर सूफिज्म कंपीटीटिव रिलीजंस के साथ महिला व पुरुष अतिथिगृह का निरीक्षण करते हुए विभाग के अभियंता व संवेदक को फोन पर दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि भवन निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद आगे की प्रक्रिया को पूर्ण कराया जायेगा. निरीक्षण में खानकाह के सज्जादानशीं सैयद शाह शमीमउद्दीन मुनएमी से कार्य की प्रगति व गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की.
सज्जादानशीं ने बताया कि पुरुष अतिथि गृह निर्माण में गंगा पथ वे का मार्ग आ रहा था, इस समस्या को भी सुलझा लिया गया है. सांसद के विकास निधि कोष से पर्यटन विभाग ने 12.71 करोड़ की योजना बनायी है. इसमें नेशनल रिसर्च एंड टीचिंग सेंटर फाॅर सूफिज्म कंपीटीटिव रिलीजंस के साथ महिला व पुरुष अतिथिगृह हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें