Advertisement
फेंकी बच्ची को मजदूर परिवार ने अपनाया
फुलवारीशरीफ : 15 अगस्त की सुबह गोविंदपुर के पास सड़क किनारे फेंकी गयी लावारिस नवजात बच्ची को मजदूर परिवार ने अपनाया है. किसी ने जन्म लेते ही फूल-सी नन्ही बच्ची को सड़क किनारे लावारिस छोड़ दिया था. सुबह टहलने निकला मजदूर फंटूस पासवान बच्ची की किलकारी सुन कर सहसा चौंक पड़ा. फिर हिम्मत बांध जब […]
फुलवारीशरीफ : 15 अगस्त की सुबह गोविंदपुर के पास सड़क किनारे फेंकी गयी लावारिस नवजात बच्ची को मजदूर परिवार ने अपनाया है. किसी ने जन्म लेते ही फूल-सी नन्ही बच्ची को सड़क किनारे लावारिस छोड़ दिया था.
सुबह टहलने निकला मजदूर फंटूस पासवान बच्ची की किलकारी सुन कर सहसा चौंक पड़ा. फिर हिम्मत बांध जब नजदीक पहुंचा, तो कपड़े में लिपटी नवजात बच्ची को देख उसकी आंखें चमक उठीं. गोद में लेकर बच्ची के शरीर पर लगी मिट्टी साफ कर उसे पुचकारा और फिर दौड़ कर अपनी बहन को बुला लाया. फंटूस पासवान की बहन नवजात बच्ची को सीने से लगा घर ले आयी.
घर में बच्ची की किलकारी गूंजते ही मजदूर का पूरा घर चहकने लगा. फंटूस पासवान की पत्नी बबिता देवी बच्ची को अपनाने पर राजी हो गयी. अब ननद- भौजाई में इस नन्ही परी को अपनाने के लिए झगड़ा होने लगा. दोनों ही इस बच्ची को अपनी बेटी बनाने के लिए आमने-सामने हो गयीं. फंटूस पासवान ने बहन को समझाया कि उसे बेटी नहीं है. उसके लिए ही भगवान ने एक बेटी दे दी है.
अब फंटूस और बबिता की गोद में बिटिया देख उसके दोनों बेटे भी खुश हो गये. दोनों भाइयों को एक प्यारी बहना जो मिल गयी थी. इस नवजात बच्ची का नाम इस परिवार ने शिवांगी रखा है. इस मामले की जानकारी मिलते ही मजदूर परिवार को लोग कई तरह से डराने लगे कि ऐसे कैसे बच्ची तुम्हारी हो जायेगी. थाने से परमिशन लेना होगा.
तब फंटूस की पत्नी बबिता देवी अपने गोद में नवजात बच्ची को लिये शुक्रवार को फुलवारीशरीफ थाना पहुंच गयी. थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी और स्थानीय मुखिया को थाने बुला कर बच्ची को मजदूर परिवार द्वारा अपनाये जाने की जानकारी दी. सीमेंट ढोकर मजदूरी के पैसों से चलनेवाले गरीब परिवार ने थाना में इस बच्ची को अपनी बेटी की तरह पालने और अच्छी परवरिश का भरोसा दिलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement