Advertisement
रैली स्थगित करें लालू, बाढ़ राहत में करें योगदान : मोदी
कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल भी रैली स्थगित करने के लिए बनाएं दबाव पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रदेश में बाढ़ के हालात को देखते हुए लालू प्रसाद से 27 अगस्त की रैली स्थगित करने की मांग की है.साथ ही कांग्रेस समेत विपक्षी दलों से भी अपील की है कि वे आपदा की […]
कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल भी रैली स्थगित करने के लिए बनाएं दबाव
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रदेश में बाढ़ के हालात को देखते हुए लालू प्रसाद से 27 अगस्त की रैली स्थगित करने की मांग की है.साथ ही कांग्रेस समेत विपक्षी दलों से भी अपील की है कि वे आपदा की इस घड़ी में रैली में भाग न लें और बाढ़पीड़ितों के लिए मदद करें. बिहार विधानसभा की कार्यवाही के बाद उन्होंने कहा कि बिहार बाढ़ से गुजर रहा है और डेढ़ करोड़ की आबादी प्रभावित हुई है.
ऐसे में लालू प्रसाद से यही अपील है कि विपदा की इस घड़ी में 27 अगस्त की रैली को स्थगित कर दें. रैली बाद में भी हो सकती है. वे बाढ़प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें और राहत कार्य में सरकार की मदद करें. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद फिलहाल राहत कार्य के बजाय गांव-गांव घूम कर रैली के लिए भीड़ जुटाने का काम कर रहे हैं. यह उनकी संवेदनहीनता को दिखलाता है कि उन्हें बिहार के लोगों से मतलब नहीं है, सिर्फ बेनामी संपत्ति से मतलब है. यह रैली भाजपा भगाओं नहीं, बल्कि बेनामी संपत्ति बचाओ रैली हो गयी है.
भाजपा के मंत्री तीन माह का व विधायक देंगे एक महीने का वेतन: डिप्टी सीएम मोदी ने कहा कि भाजपा कोटे के सभी मंत्री अपने तीन-तीन महीने का वेतन एक-एक लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे. वहीं, भाजपा के विधायक एक-एक महीने का वेतन बाढ़पीड़ितों के लिए सीएम राहत कोष में देंगे. उन्होंने राजद व कांग्रेस विधायकों से भी अपील की कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आयें.
शहाबुद्दीन को पार्टी से निकाले राजद
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पत्रकार हत्या के मामले में राजद नेता शहाबुद्दीन पर चार्जशीट दाखिल हो गया है, लेकिन राजद ने अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की है. न तो उन्हें निलंबित किया गया है और न ही निष्कासित. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके बेटे जो पार्टी की कमान संभाले हुए हैं वे शहाबुद्दीन को पार्टी से अविलंब निष्कासित करें. इससे इतनी कम समय के राजनीतिक सफर में जिस भ्रष्टाचार का कालिख उन पर लगी है, वह कुछ कम हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement