पटना : बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र चल रहा है. 25 अगस्त तक चलने वाले सदन के दूसरे दिन यानी मंगलवार को भी जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी सदस्यों ने विधान परिषद में वेल में जाकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद राबड़ी देवी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी, वहीं दूसरी ओर विधानसभा में भी हंगामा जारी रहा. हंगामे के बीच कोई भी बात सभी सदस्यों तक नहीं पहुंच रही थी. इसी शोर-शराबे के बीच बिना किसी तरह की चर्चा के विधानसभा में बिहार विशेष सर्वेक्षण बंदोबस्त संशोधन विधेयक 2017 सहित कुल चार विधेयक पारित हो गया. जितनी देर तक सदन की कार्यवाही चली, उतनी देर तक राजद के विधायक हंगामा करते रहे, यहां तक रिपोर्टर टेबल के पास पहुंच कर टेबल को भी टेढ़ा कर दिया. अध्यक्ष के बार-बार आग्रह करने के बाद भी सदस्यों द्वारा हंगामा कम नहीं किया गया.
गलवार को विधान परिषद में भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बाढ़ राहत व सृजन घोटाले मामले को लेकर राजद सदस्य हंगामा करने लगे. राजद सदस्य वेल में पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से इस्तीफा की मांग करने लगे. सदन में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी भी पूरे तेवर में दिखी. अपने सीट पर खड़ी होकर सरकार के खिलाफ बोलती रही. हंगामा कर रहे राजद सदस्यों को अपनी सीट पर बैठने के लिए बार-बार उप सभापति मो़ हारुण रशीद के कहने पर राबड़ी देवी ने कहा कि आवाज बंद करना है तो सदन नहीं चलाइए. सदन में भी आवाज बंद कराया जा रहा है. कोई राजद सदस्य नहीं बैठेगा. सब वहीं चिल्लाएगा.
भोजनावकाश के बाद विधानसभा की कार्रवायी शुरू होने पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने वित्तीय वर्ष 1981-82, 1986-67, 1989-90, 1993-94, और 1995- 96 के अधिकाई व्यय का विवरण रखा. इस पर राजद के अब्दुल वारी सिद्दिकी ने सृजन घोटाले का मामला उठाया और कहा कि पैसे की लूट हो रही है. इतने पर पूरा विपक्ष बेल में आ गया और शोरगुल करने लगा. शोरगुल के बीच ही बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त संशोधन, विधेयक 2017, बिहार काश्तकारी संशोधन विधेयक 2017 , बिहार भूमि दाखिल खारिज संशोधन विधेयक 2017 तथा पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत ने बिहार पंचायत राज संशोधन विधेयक 2017 रखा. इस पर बिना किसी चर्चा के सभी विधेयक पारित हो गया. बाद में सदन की कार्रवाई बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
यह भी पढ़ें-
‘तीन तलाक’ पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश हैं राबड़ी, राजद विधायक ने दिया यह बयान, देखें वीडियो