पटना: उत्तरी श्रीकृष्णापुरी स्थित शिवानील अपार्टमेंट के पास रहनेवाले युवक अभिजीत कुमार झा की मौत के मामले में पुलिस ने श्रीकृष्णापुरी थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. उसकी मां नागेश्वरी देवी द्वारा हत्या की आशंका जाहिर करने पर ऐसा किया गया है.
जिन लोगों पर उन्होंने शंका जाहिर की है, उन्हें संदिग्ध की सूची में रखा गया है. मकान मालिक नागेश्वर राय, टुनटुन राय, पूनम कुमारी, गीता देवी, महावीर प्रसाद, पूनम कुमारी, सोनी कुमारी, संजय कुमार व राकेश कुमार को संदिग्ध की सूची में रखा है.
प्रभारी थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. पुलिस का कहना है अनुसंधान में प्रथमदृष्टया खुदकुशी का ही मामला लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. गौरतलब है कि अभिजीत का शव सोमवार सुबह उसके कमरे में फांसी पर लटका मिला था.