Advertisement
राहत कोष में एक लाख रुपये देगा माध्यमिक शिक्षक संघ
पटना : बाढ़ से प्रभावित पीड़ितों के सहायतार्थ बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ तत्काल अपने कोष से एक लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देगा. संघ के अध्यक्ष व विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय और महासचिव व पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बताया कि राज्य में आयी विनाशकारी बाढ़ से 17 जिले पूरी तरह से प्रभावित […]
पटना : बाढ़ से प्रभावित पीड़ितों के सहायतार्थ बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ तत्काल अपने कोष से एक लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देगा. संघ के अध्यक्ष व विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय और महासचिव व पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बताया कि राज्य में आयी विनाशकारी बाढ़ से 17 जिले पूरी तरह से प्रभावित हैं.
लोगों का जीवन दूभर है. ऐसी स्थिति में हम सबों का दायित्व है कि पीड़ित मानवता के सहायतार्थ हम यथाशक्ति सहयोग करें. उन्होंने कहा कि सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक व कर्मी भी अपने एक दिन का वेतन बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे.
उन्होंने कहा कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपने सभी प्रमंडल व जिला इकाइयों को निर्देश जारी किया है कि वे सभी शिक्षकों से सहयोग राशि एकत्र कर बिहार माध्यमिक शक्षिक संघ को उपलब्ध कराएं ताकि समेकित राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रदान की जा सके. उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी राज्य में भूकंप, कोसी त्रासदी और अकाल जैसी राष्ट्रीय आपदाओं में बिहार माध्यमिक शक्षिक संघ ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement