28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी ने किया अलोकतांत्रिक काम : संजय

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने अलोकतांत्रिक काम किया है. भागलपुर में विषहरी पूजा के कारण सर्किट हाउस और सबौर विश्वविद्यालय का गेस्ट हाउस बुक था. पूजा के कारण ही वहां धारा 144 लगायी गयी थी, क्योंकि भीड़ पर काबू पाया […]

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने अलोकतांत्रिक काम किया है. भागलपुर में विषहरी पूजा के कारण सर्किट हाउस और सबौर विश्वविद्यालय का गेस्ट हाउस बुक था.
पूजा के कारण ही वहां धारा 144 लगायी गयी थी, क्योंकि भीड़ पर काबू पाया जा सके. यह नब्बे का दौर नहीं है. यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राज है, जहां सबको एक समान नजर से देखा जाता है. पूरे बिहार में बाढ़ की त्रासदी है. ऐसे हालात में सभा करना कितनी शोभा देती है. यह तो संवेदनहीनता की हद है.
सरकार बाढ़ से लोगों बचाने में लगी है. उस समय तेजस्वी प्रसाद यादव धरना प्रदर्शन करेंगे यह अलोकतांत्रिक नहीं तो और क्या है. भले तेजस्वी प्रसाद यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री रहे हों, लेकिन उन्हें कानून का जरा भी ज्ञान नहीं है. धारा 144 पहले से लगाया गया था, न कि उनकी सभा को देखते हुए. सृजन वित्तीय अनियमितता का मामला तो जांच के दायरे में है, लेकिन अपनी अकूत संपत्ति को कब जांच के दायरे में लायेंगे. तेजस्वी में हिम्मत है तो वो अपनी अकूत संपत्ति को सार्वजनिक करें.
सभा पर रोक लगाना तानाशाही : प्रमोद
पटना : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कुमार सिन्हा व विपुल यादव ने कहा है कि विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की सभा को भागलपुर के सबौर में आयोजित नहीं होने देना तानाशाही है.
उन्होंने कहा कि जनादेश अपमान यात्रा के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर अचानक धारा 144 लगा देना लोकतंत्र का गला घोटने जैसा है. लोकतंत्र में इन चीजो के लिए कोई स्थान नहीं है. बिहार के जनादेश के साथ नीतीश कुमार ने विश्वासघात किया है. उससे बिहार की जनता आक्रोशित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें