Advertisement
कई बाइकें क्षतिग्रस्त, चार घायल
मंगलवार को एक दल विशेष के लोगों ने तिरंगा जुलूस निकाला था. जुलूस शहर का भ्रमण करने के बाद शाम को चक्रदाहा मोड़ पार करने के बाद जमालुद्दीनचक गांव में समाप्त करना था. इसी दौरान जुलूस में शामिल लोग नारेबाजी भी कर रहे थे और इसी दौरान जमालुद्दीनचक गांव के स्थानीय लोगों के साथ भिड़ंत […]
मंगलवार को एक दल विशेष के लोगों ने तिरंगा जुलूस निकाला था. जुलूस शहर का भ्रमण करने के बाद शाम को चक्रदाहा मोड़ पार करने के बाद जमालुद्दीनचक गांव में समाप्त करना था. इसी दौरान जुलूस में शामिल लोग नारेबाजी भी कर रहे थे और इसी दौरान जमालुद्दीनचक गांव के स्थानीय लोगों के साथ भिड़ंत हो गयी और दोनों गुट आपस में भिड़ गये. इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. लेकिन, तुरंत ही कई थानों की पुलिस, वज्रवाहन व रैफ की टीम वहां पहुंच गयी और मामले को आगे बढ़ने से पूर्व ही नियंत्रित कर लिया गया.
इसी दौरान तीन बाइक सवारों को एक गुट ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी, जिसमें वे तीनों घायल हो गये. पुलिस ने तीनों को भीड़ से निकाला और फिर अस्पताल में भर्ती कराया. मौके पर खगौल के साथ ही रूपसपुर, फुलवारीशरीफ, दानापुर, शाहपुर, बेऊर, नेऊरा ओपी, जानीपुर, शास्त्री नगर व दीघा थाने की पुलिस भी मौजूद थी. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया और उसे खगौल थाने पर लाया गया.
दूसरी ओर घटना के बाद एक गुट के लोग मंगलवार को ही देर शाम खगौल थाने पहुंचे और घेराव किया. सिटी एसपी वेस्ट रवींद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है और इसमें जो भी दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement