Advertisement
पीआरडीए के आवासीय कॉलोनियों का होगा सर्वे
पटना : पटना क्षेत्रीय विकास प्राधिकार(विघटित) ने राजधानी के राजेंद्र नगर, एसके पुरी, कंकड़बाग और बेऊर इलाके में आवासीय कॉलोनी बसाया. इन कॉलोनियों के आवंटियों को पीआरडीए के तय सेवा-शर्त के अनुसार मकान का निर्माण करना था, लेकिन आवंटियों ने पीआरडीए के नियमों व बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंधन करते हुए भूखंड पर व्यावसायिक संचालित करने […]
पटना : पटना क्षेत्रीय विकास प्राधिकार(विघटित) ने राजधानी के राजेंद्र नगर, एसके पुरी, कंकड़बाग और बेऊर इलाके में आवासीय कॉलोनी बसाया. इन कॉलोनियों के आवंटियों को पीआरडीए के तय सेवा-शर्त के अनुसार मकान का निर्माण करना था, लेकिन आवंटियों ने पीआरडीए के नियमों व बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंधन करते हुए भूखंड पर व्यावसायिक संचालित करने के साथ साथ बहुमंजिलें इमारत खड़ा कर दिया. अब निगम प्रशासन ने इन आवासीय कॉलोनियों की सर्वे कर रहा है.
इसको लेकर नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने चारों अंचल के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया है कि अपने-अपने में स्थित पीआरडीए के आवासीय कॉलोनी का सर्वे रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराएं. नोटिस का जवाब 15 दिनों में देना होगा. इसके बाद निगम प्रशासन कार्रवाई की कार्ययोजना तैयार करेगा. सेवा-शर्त के अनुरूप आवंटी भूखंड पर मकान नहीं बनाया है, तो भूखंड रद्द भी किया जा सकता है.
भेजा जायेगा नोटिस
सात दिनों में कार्यपालक अभियंताओं को आवासीय कॉलोनियों के एक-एक मकान का सर्वे रिपोर्ट उपलब्ध करना है. रिपोर्ट आने के बाद पीआरडीए के उल्लंघन करनेवाले आवंटी को नोटिस भेजा जायेगा. चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई होगी.
अभिषेक सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement