22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ हिमांशु राय के कैशियर की हत्या के बाद से कैंसरपीड़ित पिता की हालत गंभीर

पटना: कैंसर का मरीज हूं. जिंदगी एक या दो साल बची है. बेटे ने पूरी जिम्मेदारी कंधों पर ले रखी थी. अब तो 70 साल की उम्र में मुङो कोई काम पर भी रखेगा? काश लुटेरे बेटे की जगह मुङो ही गोली मारते. इससे परिवार के साथ ही मेरे नाती रोहन व राहुल को दर-दर […]

पटना: कैंसर का मरीज हूं. जिंदगी एक या दो साल बची है. बेटे ने पूरी जिम्मेदारी कंधों पर ले रखी थी. अब तो 70 साल की उम्र में मुङो कोई काम पर भी रखेगा? काश लुटेरे बेटे की जगह मुङो ही गोली मारते.

इससे परिवार के साथ ही मेरे नाती रोहन व राहुल को दर-दर की ठोकर खाने पर मजबूर नहीं होना पड़ता. बेटे के कंधे पर जाने की जगह उसे खुद ही कंधा देकर श्मशान पहुंचाया. यह दर्द उस पिता का है, जिसके इकलौते बेटे की बुधवार को अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मार कर हत्या कर दी. 42 वर्षीय पुरुषोत्तम की मौत से आहत उनके पिता रामविलास मिश्र को गुरुवार को कई लोग सांत्वना देने पहुंचे, मगर रह-रह कर उनका दर्द आंसुओं के साथ बाहर आ जा रहा था. पुरुषोत्तम के शव को देख कर उनकी मां शैल देवी व पत्नी अनामिका बेहोश हो गयी थी. डॉक्टरों को बुला कर परिजनों ने उनको दिखाया. इस दौरान वह कुछ देर के लिए होश में आया, फिर बेहोश हो गयीं.

परिजनों के अनुसार, गुरुवार की शाम छह बजे तक उन्हें होश नहीं आया था. परिजनों ने उनके इलाज के लिए डॉक्टर को बुला कर जांच करायी है. यही नहीं, पिता रामविलास, बेटा राहुल व रोहन सहित अन्य सदस्यों ने खाना-पीना छोड़ दिया है. लोगों ने उन्हें बहुत समझाया, लेकिन रामविलास सहित पूरा परिवार भोजन करने से इनकार कर दिया. गुरुवार को डॉक्टर हिमांशु राय पुरुषोत्तम के आवास चिरैयाटांड़ स्थित कुम्हार टोली पहुंचे. उन्होंने परिवार को हर तरह से सहायता देने का आश्वासन दिया.

कल तक गोद में बैठा था, आज दी मुखाग्नि
शव के पोस्टमार्टम करने के बाद डॉक्टरों ने बुधवार की रात 11 बजे परिजनों को शव सौंपा. रात के साढ़े बारह बजे बड़े बेटे रोहन ने गुलबी घाट पर चिता को आग दी. इसके बाद खुद ही बेहोश हो गया. छोटे बेटे रोहन व अन्य रिश्तेदारों ने उसे उठा कर चिता से कुछ दूर सुला कर पानी के छींटे मारे, तब होश आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें