19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की गिरफ्तारी के बाद हुआ मामले का खुलासा, तीन साल से था प्रेम

पटना: भिखना पहाड़ी में रहनेवाली छात्र ने अपने साथ छेड़खानी करने की शिकायत एसएसपी मनु महाराज से की है. एसएसपी ने मामले की गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही युवक को पकड़ने का फरमान जारी कर दिया. आनन-फानन में महिला थाना व कदमकुआं की पुलिस दल-बल के साथ युवक के आवास पर पहुंच गयी और […]

पटना: भिखना पहाड़ी में रहनेवाली छात्र ने अपने साथ छेड़खानी करने की शिकायत एसएसपी मनु महाराज से की है. एसएसपी ने मामले की गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही युवक को पकड़ने का फरमान जारी कर दिया.

आनन-फानन में महिला थाना व कदमकुआं की पुलिस दल-बल के साथ युवक के आवास पर पहुंच गयी और उसे पकड़ कर कदमकुआं थाने लाया गया. लेकिन थाने में मामला ही उलटा निकल गया. दोनों प्रेमी-प्रेमिका निकले और उन लोगों के बीच तीन साल से प्रेम था. कुछ देर की नोक-झोंक के बाद दोनों ने आपस में समझौता कर लिया.

लेकिन इन दोनों के झगड़े के कारण पुलिस तीन घंटे से अधिक समय तक हलकान रही. कदमकुआं थानाध्यक्ष देव कुमार ने बताया कि दोनों ने आपस में समझौता कर लिया. उन लोगों में तीन साल से प्रेम था और बदला लेने के लिए उसने शिकायत की थी. कुछ दिनों पहले छात्र की अपने प्रेमी से झगड़ा हुआ था. प्रेमी ने छात्र के साथ अपशब्दों का प्रयोग भी किया था. इसके बाद छात्र ने उसे भी सबक सिखाने की ठान ली और गुरुवार को एसएसपी के जनता दरबार में पहुंच गयी. वहां पहुंचने के बाद उसने बताया कि वह मूल रूप से सीतामढ़ी की रहनेवाली है और पटना के भिखना पहाड़ी इलाके में गल्र्स हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करती है.

काफी दिनों से एक युवक उसे काफी परेशान करता है. कुछ समय पहले उससे जान-पहचान भी हुई थी. एक मार्च को वह जब अपने हॉस्टल से सब्जी लाने के लिए निकली, तो उसने जबरन अपने बाइक पर बैठाने का प्रयास किया. उसने हो-हल्ला मचाया, तो वह वहां से चला गया. वह उसकी हरकतों से काफी परेशान है. एसएसपी के आदेश पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन जब वहां प्राथमिकी दर्ज की जाने लगी, तो प्रेमिका ने उससे समझौता कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें