बिहटा: गुरुवार की संध्या बिहटा रामबाग कॉलेज रोड में नागा बाबा पुल के नजदीक बाजार से सामान लेकर लौट रही 18 वर्षीय युवती की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर सरेआम हत्या कर दी. घटना की सूचना पर लोगों ने सड़क पर गिरी युवती को स्थानीय चिकित्सक के पास ले गये. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया.
जानकारी के अनुसार पालीगंज थाना के रघुनाथपुर निवासी अजय शर्मा बिहटा-डुमरी रोड में रामबाग कॉलेज के पास अपना घर बना कर बीते सात वर्षो से रह रहे हैं. गुरुवार की शाम उनकी छोटी पुत्री अन्नु कुमारी (18 वर्ष) साइकिल पर सवार हो बिहटा बाजार से आटा खरीद कर वापस अपने घर लौट रही थी.
तभी नागा बाबा पुल के पास घात लगाये बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी. गोली की आवाज सुन आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच तड़पती युवती को आनन-फानन में स्थानीय चिकित्सक के पास ले गये. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो घर में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि अन्नु की शादी सात मई को होने वाली थी. घर में सब लोग शादी की तैयारी में जुटे हुए थे कि अचानक यह खबर सुन सबके होश उड़ गये. परिजनों का कहना है कि वह बिहटा में एक निजी स्कूल में पढ़ाती थी. अजय शर्मा को सिर्फ दो पुत्री ही थी. बड़ी बेटी दीपू कुमारी की शादी लगभग पांच वर्ष पूर्व हो चुकी है. थानाध्यक्ष शंभु यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. वहीं उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी है.