31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस समारोह: प्रवेश के लिए अलग-अलग सात रंगों का प्रवेश कार्ड बना

पटना: स्वतंत्रता दिवस समारोह में गाड़ियां व लोग किस गेट से गांधी मैदान पहुंचे और गाड़ियों को कहां लगाया जाये, इसको लेकर पुलिस अधीक्षक यातायात को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. समारोह में आये आमंत्रित व्यक्तियों के लिए मैदान में प्रवेश के लिए तीन अलग-अलग प्रवेश द्वारा रखा जा रहा है और इन तीनों प्रवेश द्वारों […]

पटना: स्वतंत्रता दिवस समारोह में गाड़ियां व लोग किस गेट से गांधी मैदान पहुंचे और गाड़ियों को कहां लगाया जाये, इसको लेकर पुलिस अधीक्षक यातायात को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. समारोह में आये आमंत्रित व्यक्तियों के लिए मैदान में प्रवेश के लिए तीन अलग-अलग प्रवेश द्वारा रखा जा रहा है और इन तीनों प्रवेश द्वारों को अलग-अलग घेरे में रखा गया है.

वहीं, यातायात एसपी को निर्देश दिया गया है कि गाड़ियां सुनिश्चित जगह पर लगी है या नहीं, ताकि समारोह में किसी प्रकार की रुकावट के बिना आराम से लोग निकल सके. साथ ही 14 व 15 अगस्त को दैनिक समाचार पत्रों में विज्ञापन के माध्यम से यातायात संबंधी सूचना व नक्शा प्रकाशन करायेंगे. जिलाधिकारी के निर्देश के मुताबिक पुलिस अधीक्षक को वैकल्पिक मार्ग का निर्धारण भी करना है और यह सुनिश्चित करना है कि मार्ग में इमरजेंसी की स्थिति में यातायात सुगम रहे. वैकल्पिक मार्ग की जानकारी संबंधित अधिकारी को भी दी जाये.

ये होंगे कलर, संबंधित गेट से आयेंगे लोग
  • विशिष्ट अतिथियों को नीला कार्ड और गाड़ियों के लिए इसी रंग का स्टिकर भेजा गया है. एग्जिबिशन रोड के सामने दक्षिण मुख्य द्वार गेट 10 से प्रवेश करेंगे और बीच के गेट से होते हुए गांधी मैदान पहुंचेंगे.
  • बैगनी रंग के आमंत्रित अतिथि कार्ड धारक एए-1 एग्जिबिशन रोड के सामने दक्षिण मुख्य द्वार गेट संख्या 10 से प्रवेश करेंगे और बायीं ओर आकर गांधी मैदान में निर्धारित स्थान पर आसन ग्रहण करेंगे.
  • हरे रंग के ए-1 कार्डधारक व इससे संबंधित स्टिकर की गाड़ियां एग्जिबिशन रोड के सामने मुख्य द्वार संख्या 10 से प्रवेश करेंगे और गांधी मैदान में निर्धारित जगह पर बैठेंगे.
  • लाल रंग के ए-2 कार्डधारक व इससे संबंधित स्टिकर की गाड़ियां हथुआ कोठी के सामने दक्षिण-पश्चिम स्थित द्वितीय गेट संख्या 11 से प्रवेश करेंगे और गांधी मैदान में निर्धारित जगह पर बैठेंगे.
  • नारंगी रंग के ए-3 कार्डधारक व स्टिकर की गाड़ियां रिजर्व बैंक, जिला व सत्र न्यायाधीश पटना के अावास के सामने दक्षिण गेट संख्या 9 से मैदान में प्रवेश करेंगे और स्थान ग्रहण करेंगे.
  • पीला रंग के प्रेस अंकित कार्डधारक व इससे संबंधित स्टिकर की गाड़ियां रिजर्व बैंक, जिला व सत्र न्यायाधीश, पटना के आवास के सामने गेट संख्या नौ से मैदान में प्रवेश करेंगे.
  • गुलाबी रंग के स्वतंत्रता सेनानी अंकित आमंत्रित अतिथि कार्डधारक व इससे संबंधित स्टिकर की गाड़ियां एग्जिबिशन रोड के सामने दक्षिण मुख्य द्वार 10 से प्रवेश करेंगे.
लखना महादलित टोले में सीएम करेंगे झंडोत्तोलन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुनपुन के लखना गांव में महादलित टोला में झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं पटना के शहरी क्षेत्रों के 43 महादलित टोलों में भी झंडोत्तोलन किया जायेगा. यहां पर बुजुर्ग व विकास मित्र के माध्यम से झंडोत्तोलन किया जायेगा, जिसके लिए जगह का चयन कर लिया गया है. सरकारी स्तर पर महादलित टोलों में होने वाले समारोह का पूरा ब्योरा बना कर काम शुरू कर दिया गया है, ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह में सभी टोला के बच्चे, बुजुर्ग, युवा व महिलाएं भाग ले सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें