28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब की सूचना मिलने पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस, शराबियों ने किया हमला, 2 घायल

दानापुर: महुआबाग तालाब के पास शुक्रवार की देर रात छापेमारी करने गयी रूपसपुर पुलिस पर शराबियों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इसमें जमादार अभय कुमार सिंह व सिपाही रामाधार राय जख्मी हो गये. पथराव में पुलिस की बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस ने घटनास्थल से तीन बाइक व एक चरपहिया बरामद की. बरामद गाड़ी […]

दानापुर: महुआबाग तालाब के पास शुक्रवार की देर रात छापेमारी करने गयी रूपसपुर पुलिस पर शराबियों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इसमें जमादार अभय कुमार सिंह व सिपाही रामाधार राय जख्मी हो गये. पथराव में पुलिस की बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस ने घटनास्थल से तीन बाइक व एक चरपहिया बरामद की. बरामद गाड़ी से शराब व सिगरेट जब्त की गयी. जख्मी सिपाही रामाधार राय ने बताया कि बाइक से जमादार अभय कुमार सिंह के साथ शुक्रवार की रात गश्ती कर रहे थे. गश्ती के दौरान लोगों ने सूचना दी कि महुआबाग तालाब के पास कुछ लोग शराब पी रहे हैं. सूचना पाकर जब हमलोग वहां पहुंचे, तो 20-25 शराबियों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया.

पथराव में मैं और अभय कुमार सिंह घायल हो गये. ईंट-पत्थर से चलते देखकर हमलोगों ने भाग कर इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी. सूचना पाकर तुरंत थानाध्यक्ष दीपक कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. जब तक सभी शराबी फरार हो गये थे. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पथराव में पुलिस की एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी है. घटनास्थल से पुलिस ने तीन बाइक व एक फाॅरचयूनर गाड़ी बरामद की है. फाॅरचयूनर बोरिंग रोड निवासी अजय कुमार के नाम से है और उसका पुत्र गोलू गाड़ी लेकर आया था. श्री कुमार ने बताया कि जख्मी जमादार अभय कुमार सिंह व सिपाही रामाधार राय के बयान पर अज्ञात शराबियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

शराब विक्रेता के साथ खरीदार गिरफ्तार
दानापुर. दानापुर पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर एसकेपुरम लेन नंबर 6 में छापेमारी कर शराब पहुंचानेवाले सप्लायर और खरीदार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि एसकेपुरम लेन 6 निवासी किराना दुकानदार राज कुमार सिंह ने फोन कर एक बोतल विदेशी शराब पहुंचाने की मांग कारोबारी से की. इसकी भनक पुलिस को लग गयी. सूचना पाकर पुलिस ने दुकानदार राज कुमार सिंह को शराब देते आरपीएस मोड़ निवासी लाल बाबू राय को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया .

स्काॅर्पियो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
फुलवारीशरीफ. रामकृष्णा नगर पुलिस ने शुक्रवार की रात गश्ती के दौरान आशोचक बाइपास के निकट स्काॅर्पियो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. पुलिस स्काॅर्पियो को जब्त कर गाड़ी के मालिक का पता लगाने में जुट गयी है.
चालक ने जैसे ही पुलिस की गश्ती गाड़ी को देखा स्काॅर्पियो को खड़ा कर फरार हो गया. स्स्काॅर्पियो में 375 एमएल की 136 बोतल और 550 एमएल की 15 बोतल विदेशी बरामद हुई.
मिनरल वाटर बोतल में शराब ले जाते पकड़ाया
फुलवारीशरीफ. बेऊर पुलिस ने मिनरल वाटर की बोतल में अंगरेजी शराब भर कर ले जा रहे युवक को चेकिंग के दौरान स्कूटी समेत पकड़ा और जेल भेज दिया. थानेदार अालोक कुमार ने बताया कि पकड़ा गया युवक दरभंगा के भेरुख गांव का निवासी है. उसकी स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. थानेदार ने बताया कि बेऊर के ही जोड़ा कुआं के पास शुक्रवार की रात शराब के नशे में धुत सरभू राम को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें