31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक दे इंडिया : एमएमसी की छात्राओं ने कहा, ये मेरा इंडिया, आइ लव माइ इंडिया

पटना: एक से बढ़ कर एक देशभक्ति गानों के साथ बढ़ता छात्राओं का जोश. देशभक्ति का ऐसा ही कुछ शानदार नजारा शनिवार को मगध महिला कॉलेज में देखने को मिला. फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और मां तुझे सलाम जैसे गीतों पर छात्राएं खूब झूमीं. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्टेज हॉल में पेट्रिओटिक सांग […]

पटना: एक से बढ़ कर एक देशभक्ति गानों के साथ बढ़ता छात्राओं का जोश. देशभक्ति का ऐसा ही कुछ शानदार नजारा शनिवार को मगध महिला कॉलेज में देखने को मिला. फिर भी दिल है हिंदुस्तानी और मां तुझे सलाम जैसे गीतों पर छात्राएं खूब झूमीं. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्टेज हॉल में पेट्रिओटिक सांग कंपीटीशन का अायोजन किया गया.

इस मौके पर छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. वंदे मातरम, देश रंगीला रंगीला, चक दे इंडिया, मौला तेरा रंग, इंडिया वालों जैसे गानों पर प्रस्तुति देकर हर ग्रुप की छात्राओं ने वहां मौजूद बाकियों को मंत्रमुग्ध कर दिया, सबने अपने-अपने हुनर दिखाये़

हिंदुस्तानी ग्रुप की छात्राएं सांग कंपीटीशन में रहीं फर्स्ट रनरअप
पेट्रिओटिक सांग कंपीटीशन में विभिन्न ग्रुप की छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी. इसमें मातरम ग्रुप की छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दे कर पहला स्थान हासिल किया. वहीं, हिंदुस्तानी ग्रुप की छात्राएं फर्स्ट रनरअप रहीं. जय हो ग्रुप की छात्राएओं को सेकेंड रनरअप से संतोष करना पड़ा. इसके बाद सुरभि सुमन स्पीच कंपीटीशन में फर्स्ट रही. पल्लवी सिन्हा फर्स्ट रनरअप और शुभांगी दीप सेकेंड रनरअप रहीं. कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि पीयू के पूर्व कुलपति प्रो सुदीप्तो अधिकारी ने छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में बताया. इसके साथ छात्राओं को देश के प्रति ईमानदार होने के टिप्स भी दिये. इससे पूर्व कार्यक्रम में अतिथि का स्वागत कॉलेज की प्राचार्या डॉ धर्मशीला प्रसाद ने की. सेंट्रल सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ ममता दीपक ने धन्यवाद दिया. इस मौके पर कॉलेज के सभी टीचर्स व छात्राएं मौजूद थी. सबने इस पल को खूब इंज्वाय किया और समारोह की तैयारी की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें