Advertisement
अवेयरनेस कैंपेन: कम्यूनिटी ट्रैफिक पुलिस ने किया जागरूक, जेब्रा ने बेहतर ट्रैफिक के बताये टिप्स
पटना: सड़क पर सरपट दौड़ती गाड़ियां, हरी के बाद कुछ सेकेंड के लिए पीली होती लाइट और लाल बत्ती होने पर जेब्रा क्रासिंग पर गाड़ियों के लगने के साथ ही जेब्रा का आना और चिल्लाना कि मार दिया, मार दिया. जेब्रे की इस हरकत के बाद लोगों को पीली बत्ती के बारे में दी जाने […]
पटना: सड़क पर सरपट दौड़ती गाड़ियां, हरी के बाद कुछ सेकेंड के लिए पीली होती लाइट और लाल बत्ती होने पर जेब्रा क्रासिंग पर गाड़ियों के लगने के साथ ही जेब्रा का आना और चिल्लाना कि मार दिया, मार दिया. जेब्रे की इस हरकत के बाद लोगों को पीली बत्ती के बारे में दी जाने वाली जानकारी. दरअसल, सरल, सहज और मनाेरंजक तरीके से आम जनता के बीच ट्रैफिक सिस्टम में पीली बत्ती के बारे में जानकारी देने और जागरूक करने के लिए शनिवार को कम्यूनिटी ट्रैफिक पुलिस द्वारा हड़ताली मोड़ पर इसका आयोजन किया गया.
ट्रैफिक एसपी खुद दे रहे थे निर्देश
कम्यूनिटी ट्रैफिक पुलिस द्वारा आयोजित इस यूनिक इनिशिएट को लेकर लोगों में कौतूहल बना रहा. हालांकि लोगों ने इसकी सराहना भी की. इस पूरे पहल की मॉनिटरिंग ट्रैफिक एसपी प्राणतोष कुमार दास खुद कर रहे थे, जबकि ट्रैफिक पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मी इसमें विशेष रूप से सहयोग कर रहे थे. जेब्रा के रूप में एक युवा उन गाड़ियों के सामने खुद लेट जा रहा था. जिसके बाद वाहच चालकों को यह बताया जा रहा था कि जेब्रा क्रासिंग बहुत ही महत्वपूर्ण प्वाइंट है और इसे पार न करे बल्कि लाल बत्ती होने पर अपनी गाड़ी को इसके पीछे रोकें. लोगों काे यह जानकारी दी जा रही थी कि पीली बत्ती होने पर वाहन को निकालने का प्रयास न करें पीली बत्ती हो जाने पर स्टॉप लाइन को अगर कोई प्रवेश करता है तो उसके लिए जुर्माने का प्रावधान है. लोगों को यह भी जानकारी दी गयी कि पीली बत्ती पर केवल वहीं वाहन आगे निकल सकते हैं, जो स्टॉपलाइन को पार कर चुके हैं.
लाेगों को जागरूक करना है मुख्य उद्देश्य
श्री दास ने बताया कि शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसी पहल शहर के अलग-अलग जंक्शन पर की जा रही है. इसके पहले इस पहल को राजवंशी नगर मोड़ पर किया गया था. उन्होंने यह भी बताया कि इसी माह में 21 से 25 तारीख तक शहर के हर जंक्शन पर ऐसी पहल का आयोजन होगा.
हमारी पहल लाेगों को ट्रैफिक सिस्टम, लाइट के बारे में जानकारी देने के लिए है. कोशिश यह है कि हम लोगों को इस बारे में जागरूक करे ताकि वह सर्तक होकर वाहन चलाये और सुरक्षित रहें.
पीके दास, एसपी (ट्रैफिक), पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement