27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक रूल्स तोड़ा तो सीधे घर पहुंचेगा चालान

67 ट्रैफिक जंकशनों पर एएनपीआर कैमरे 25 चौक-चौराहों पर लगेंगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम पटना : राजधानी की प्रमुख सड़कों के 25 महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाये जायेंगे. अत्याधुनिक तकनीक से लैस इस पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से संपूर्ण ट्रैफिक व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में एक साथ सूचनाएं आदान-प्रदान होगी. यही […]

67 ट्रैफिक जंकशनों पर एएनपीआर कैमरे

25 चौक-चौराहों पर लगेंगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम

पटना : राजधानी की प्रमुख सड़कों के 25 महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाये जायेंगे. अत्याधुनिक तकनीक से लैस इस पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से संपूर्ण ट्रैफिक व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में एक साथ सूचनाएं आदान-प्रदान होगी. यही नहीं सभी 67 ट्रैफिक जंकशनों पर एएनपीआर (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकोगनाइजिंग सिस्टम) भी लगेंगे. ताकि, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन मालिकों को उनके घर पर ही कंप्यूटराइज्ड चालान भेजा जा सकें.

ये बातें प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशाेर ने शुक्रवार को यातायात नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण, ट्रैफिक लाइट्स के संचालन के साथ-साथ यातायात प्रबंधन को और बेहतर बनाने के लिये व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा में कही.

समीक्षा के दौरान पाया गया कि कई ट्रैफिक जंकशनों पर ट्रैफिक लाइट्स का संचालन पीक व लीन आवर के अनुरूप सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. इसकी वजह से ट्रैफिक लाइट्स पर अनावश्यक रूप से वाहनों की लंबी कतार लग जाती है, जबकि दूसरी ओर वाहन नहीं होने के वावजूद भी लाइट ग्रीन रहता है. आयुक्त ने कहा कि पुनाईचक मोड़ पर सचिवालय की ओर से आनेवाले पथ पर तीन अवधि ऐसी है, जिस समय वाहनों का दबाव अपेक्षाकृत ज्यादा रहेगा. जैसे सुबह 9.30 से 11.00 बजे के बीच बेली रोड से सचिवालय की ओर जानेवाले वाहनों की संख्या अधिक रहेगी.

दोपहर 1.00 से 3.00 बजे के बीच इस पथ पर दबाव ज्यादा रहेगा तथा दोबारा 5.00 से 7.00 बजे के बीच इस पथ पर वाहनों की संख्या अपेक्षाकृत ज्यादा रहेगी. ऐसे में ट्रैफिक लाइट्स के लिए अलग-अलग समयावधि निर्धारित की गयी. अब से किसी भी पथ से आने या जानेवाले वाहनों को अत्यधिक समय के लिये रेड लाइट पर खड़ा नहीं होना पड़ेगा. वहीं, निरीक्षण के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी कि कई ट्रैफिक पोस्ट व ट्रैफिक लाइट के बीम पर अनधिकृत रूप से बैनर पोस्टर अथवा होर्डिंग्स लगा दिये जाते हैं, जिससे ट्रैफिक लाइट्स व कैमरे के संचालन में परेशानी होती है. आयुक्त ने इस मामले में ट्रैफिक एसपी को दो दिनों के अंदर सभी संबंधित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा.

पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर एक साथ फ्लैश होंगी सूचनाएं

महत्वपूर्ण ट्रैफिक जंकशन पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाये जाने से यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले, वाहनों की चोरी अथवा अन्य किसी घटना की स्थिति में नियंत्रण कक्ष ट्रैफिक पोस्ट्स एलर्ट हो जायेंगे. ऐसे वाहन चालकों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा. उन्होंने इस संबंध में ट्रैफिक एसपी और बुडको के परियोजना निदेशक से इसे लगाने को 25 स्थल चिह्नित कर दो सप्ताह के अंदर तकनीकी व वित्तीय प्रस्ताव की मांग की है.

उन्होंने कहा कि सभी 67 ट्रैफिक जंकशनों पर एएनपीआर लगने से ट्रैफिक लाइट्स के साथ-साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले लोगों के दो पहिया अथवा चार पहिया वाहनों के नंबर कैमरे में कैद हो जायेंगे. इसके बाद नंबर के आधार पर कंप्यूटराइज्ड चालान वाहन मालिक के घर भेज दिया जायेगा.

आयुक्त ने दस नये जगहों पर ट्रैफिक लाइट्स लगाने का निर्देश दिया है. ये ट्रैफिक लाइट धुनकी मोड़, जीरो माइल, मसौढ़ी मोड़, छोटी पहाड़ी, अगमकुआं थाना, मछुआ टोली चौक, न्यू बाइपास बस स्टैंड, रामनगरी मोड़, पाटलिपुत्र गोलंबर, सिपारा मोड़ पर लगायी जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें