Advertisement
प्रकाश पर्व के तर्ज पर पितृपक्ष मेले की तैयारी
पटना. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने शुक्रवार को मुख्य सचिवालय के सभागार में इस वर्ष आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेले की तैयारी को लेकर एक विशेष समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रकाश पर्व के तर्ज पर ही पितृपक्ष मेले की भी तैयारी हो, इसके लिए दोनों आयोजन स्थल गया और […]
पटना. मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने शुक्रवार को मुख्य सचिवालय के सभागार में इस वर्ष आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेले की तैयारी को लेकर एक विशेष समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रकाश पर्व के तर्ज पर ही पितृपक्ष मेले की भी तैयारी हो, इसके लिए दोनों आयोजन स्थल गया और पुनपुन में रूटीन साफ-सफाई से इतर विशेष तौर पर सफाई की व्यवस्था की जाये.
इसके लिए जितनी राशि की जरूरत पड़ेगी, वह सरकार मुहैया करायेगी. उन्होंने कहा कि सकारात्मक प्रचार-प्रसार करायें और लोगों को बताएं कि मेले में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं. उन्होंने पटना-गया एनएच- 83 को भी पितृपक्ष मेले को लेकर दुरुस्त कराने का निर्देश दिया. इस दौरान सीएस ने पितृपक्ष मेला के लिए गया जिला प्रशासन की तरफ से तैयार कराये गये एप और कॉल सेंटर नंबर को लांच किया. इसके कॉल सेंटर का नंबर 9304401000 है. वेबसाइट भी बनायी गयी है.
गया डीएम कुमार रवि ने विस्तृत प्रस्तुतीकरण भी दिया. गया में आइडीएच अस्पताल परिसर में चार एकड़ की खाली भूमि को आवासन व्यवस्था के लिए उपलब्ध कराया गया है. मुख्य सचिव ने एक एकड़ भूमि में पांच से छह मंजिला आधुनिक लिफ्ट के साथ यात्री निवास का निर्माण पर्यटन विभाग के स्तर पर एक महीने में कराने का निर्देश दिया. डीजीपी पीके ठाकुर ने कहा कि मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement