Advertisement
पीएमसीएच में एंटी रैगिंग सेल के लिए स्टूडेंट भी करेंगे मदद
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की घटना को रोकने के लिए अब मेडिकल स्टूडेंट की भी मदद ली जायेगी. नये नामांकित एमबीबीएस बैच के प्रत्येक दस छात्रों पर एक छात्र को मेंटर बनाया जायेगा. छात्रों के लिए छात्र और छात्राओं की मेंटर छात्राएं ही हांेगी. ये छात्र कॉलेज पर नजर रखेंगे और सूचनाएं […]
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की घटना को रोकने के लिए अब मेडिकल स्टूडेंट की भी मदद ली जायेगी. नये नामांकित एमबीबीएस बैच के प्रत्येक दस छात्रों पर एक छात्र को मेंटर बनाया जायेगा. छात्रों के लिए छात्र और छात्राओं की मेंटर छात्राएं ही हांेगी.
ये छात्र कॉलेज पर नजर रखेंगे और सूचनाएं अधीक्षक के साथ सचिव को पहुचायेंगे. यह फैसला पीएमसीएच की एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक में लिया गया. पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ विजय कु गुप्ता ने बताया कि इसके साथ ही क्लास सुबह साढ़े नौ से प्रारंभ होने के कारण सीनियर छात्रों की लेक्चर क्लास सुबह नौ बजे तक निश्चित रूप से समाप्त कर दी जायेगी.
ताकि वरीय छात्र सीधे वार्ड ड्यूटी में समय पर उपस्थित हो. रैगिंग की घटना रोकने और सभी छात्रों को जागरुक करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. एम्स के निर्देश के अालोक में पीएमसी के सभी विभाग के अध्यक्ष और शिक्षक रैगिंग की घटना रोकने के लिए तत्पर रहेंगे और कोई भी घटना हो तो इसकी जानकारी विभागाध्यक्षों को देंगे.
एंटी रैगिंग पोस्टरों को पूरे परिसर में लगाया जायेगा. इसके अलावा मजार और शिशु विभाग के आस पास रैगिंग की घटना रोकने के लिए प्राचार्य कार्यालय के कर्मचारी बारी-बारी से उपस्थित रहेंगे. नये छात्रों का कोई ड्रेस कोड नहीं रखने का फैसला किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement