31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के हत्थे चढ़े चार अपराधी

पटना : लूट, हत्या व डकैती में शामिल चार अपराधी को पुलिस ने शनिवार की सुबह दीघा थाने के आशियाना-दीघा रोड स्थित डॉन बॉस्को स्कूल के समीप से गिरफ्तार किया. उनके नाम रवि पासवान (बांस कोठी, दीघा), रोशन कुमार (शिवाजी नगर, दीघा), पिंटू चौधरी उर्फ लंगड़ा (कुम्हरार, अगमकुआं) व कृष्णा कुमार (भूतनाथ रोड, अगमकुआं) हैं. […]

पटना : लूट, हत्या व डकैती में शामिल चार अपराधी को पुलिस ने शनिवार की सुबह दीघा थाने के आशियाना-दीघा रोड स्थित डॉन बॉस्को स्कूल के समीप से गिरफ्तार किया. उनके नाम रवि पासवान (बांस कोठी, दीघा), रोशन कुमार (शिवाजी नगर, दीघा), पिंटू चौधरी उर्फ लंगड़ा (कुम्हरार, अगमकुआं) व कृष्णा कुमार (भूतनाथ रोड, अगमकुआं) हैं. उनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, नौ कारतूस व तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

पिछले साल लंगड़ा पटना सिटी कोर्ट से पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. एसएसपी मनु महाराज के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि डॉन बॉस्को स्कूल के समीप कुछ अपराधी डकैती की योजना बनाने के लिए जुटे हैं. सिटी एसपी जयंत कांत के नेतृत्व में पुलिस ने तुरंत छापेमारी की और वहां से चार अपराधी रंगेहाथ पकड़े गये. वहीं, कुछ फरार होने में कामयाब रहे. तलाशी के दौरान इन अपराधियों के पास से पुलिस को हथियार व कारतूस भी मिले. गिरफ्तार अपराधियों में पिंटू व रवि पहले भी जेल की हवा खा चुके हैं.

* कई थानों में दर्ज हैं मामले
पिंटू के खिलाफ अगमकुआं थाने में चोरी, लूट, डकैती व आर्म्स एक्ट के तहत चार व मेंहदीगंज थाने में एक मामला दर्ज है. वहीं, रोशन के खिलाफ दीघा थाने में डकैती तथा रवि के खिलाफ दीघा थाने में चोरी व लूट के दो मामले दर्ज हैं. अपराध की दुनिया में ये करीब 10 सालों से सक्रिय थे.

* बदमाशों को पकड़वाइए इनाम पाइए : एसएसपी
पटना : बिहारी साव लेन में मोबाइल की दुकान चलानेवाले राज शेखर की बहादुरी पर शनिवार को पुलिस से लेकर आम लोग शाबाशी दे रहे थे. राज शेखर ने चेन झपट कर भाग रहे एक अपराधी को पकड़ा था. उसकी बहादुरी को सलाम करते हुए एसएसपी मनु महाराज ने शनिवार को उसे पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया.

एसएसपी ने लोगों को राज शेखर की तरह अपराधियों को पकड़वाने की अपील की. साथ ही कहा कि जो भी ऐसी बहादुरी दिखायेगा, उसे पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि शनिवार की दोपहर ढाई बजे एक महिला बाजार से घर लौट रही थी, तभी मछुआटोली स्थित काली मंदिर के पास एक अपराधी ने उनके गले से चेन झपट लिया.

चेन झपट कर वह गोविंद मित्र रोड की ओर भागने लगा. घटना के समय राज शेखर वहीं मौजूद था. उसने अपराधी का पीछा किया और उसे पकड़ लिया. पकड़े गये अपराधी का नाम मो सहजाद है. वह सुल्तानगंज के शाहगंज का रहनेवाला है. तीन दिनों पहले ही वह जेल से रिहा हुआ था. पुरस्कार पाकर राज शेखर काफी खुश था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें