Advertisement
प्रदेश की जनता से कुठाराघात ईमान का टूटा भरोसा : शरद
पटना : प्रदेश में नयी सरकार के गठन को लेकर जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने खुल कर अपनी नाराजगी जाहिर की है.गुरुवार को पटना पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि बिहार की 11 करोड़ जनता के साथ कुठराघात हुआ है. जनता ने जो जनादेश दिया था, वह पांच साल के लिए दिया था. […]
पटना : प्रदेश में नयी सरकार के गठन को लेकर जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने खुल कर अपनी नाराजगी जाहिर की है.गुरुवार को पटना पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि बिहार की 11 करोड़ जनता के साथ कुठराघात हुआ है. जनता ने जो जनादेश दिया था, वह पांच साल के लिए दिया था. महागठबंधन के बीच में टूटने से जनता के ईमान का भरोसा टूटा है. इससे मुझे व्यक्तिगत रूप से भी आघात लगा है.
जनता का महागठबंधन आज भी है और अब जनता के संकट को दूर करना है. उन्होंने कहा कि बिहार में मैं 40 साल से आ रहा हूं. विधानसभा चुनाव में डेढ़ महीने तक प्रचार किया था. जदयू और भाजपा दोनों आमने-सामने लड़े थे और दोनों के घोषणापत्र भी बिल्कुल अलग-अलग थे. 70 साल में यह पहला उदाहरण है कि जो पार्टियां आमने-सामने लड़ीं, वे बीच में ही एक साथ मिल गयीं. यह बहुत ही गलत हुआ.
जनता के साथ जो करार किया गया था, वह टूटा है. लोकतंत्र में विश्वास का संकट नजर आ रहा है. ऐसे में जनता ही मार्ग दिखायेगी. उन्होंने कहा कि मैं तीन दिनों तक क्षेत्रों का भ्रमण करूंगा. शरद यादव पटना के बाद सोनपुर, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement