Advertisement
शराब सप्लायर के घर से देशी राइफल बरामद, चाचा गिरफ्तार
पटना : दुल्हिन बाजार पुलिस ने सौरमपुर में एक मकान से देशी राइफल बरामद किया है. रायफल के साथ शराब सप्लायर बिम्पु सिंह के चाचा रामपुकार सिंह उर्फ टुटु सिंह को गिरफ्तार कर है. पुलिस ने छापेमारी कर रायफल को जब्त किया. अब इस बात की जांच की जा रही है आखिर रामपुकार गैर लाइसेंसी […]
पटना : दुल्हिन बाजार पुलिस ने सौरमपुर में एक मकान से देशी राइफल बरामद किया है. रायफल के साथ शराब सप्लायर बिम्पु सिंह के चाचा रामपुकार सिंह उर्फ टुटु सिंह को गिरफ्तार कर है. पुलिस ने छापेमारी कर रायफल को जब्त किया. अब इस बात की जांच की जा रही है आखिर रामपुकार गैर लाइसेंसी देशी रायफल क्यों रखता था. पुलिस इस मामले में नक्सली कनेक्शन भी तलाश रही है.
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में रामपुकार ने पुलिस को बताया कि वो काफी दिनों से रायफल को अपने पास रखे हुए है. लेकिन इसके पीछे का कारण उसने पुलिस को नहीं बताया. हालांकि पुलिस इसकी बातों से संतुष्ट नहीं है. पुलिस की टीम कई प्वाइंट पर मामले की जांच कर रही है. एसएचओ रणधीर कुमार का कहना है कि रायफल को रामपुकार सिंह ने हाल में ही कहीं से मंगवाया है. इसके पीछे का कारण पता किया जा रहा है. जांच का विषय है कि रामपुकार सिंह का नक्सली कनेक्शन तो नहीं है.
शराब सप्लायर भतीजे की तलाश तेज : रामपुकार का भतीजा बिम्पु सिंह एक बड़ा शराब सप्लायर है. करीब 4 महीने पहले ही पुलिस की टीम ने 70 कार्टन विदेशी शराब की खेप को जब्त किया था. ये खेप बिम्पु सिंह की ही थी. तभी से बिम्पु सिंह फरार चल रहा है. अब फरार चल रहे बिम्पु सिंह की तलाश तेज कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement