Advertisement
खुले में बेच रहे थे मांस-मछली, 12 पर जुर्माना
पटना सिटी. पटना नगर निगम की ओर से खुले मेंे बगैर लाइसेंस के मांस-मछली बेचनेवाले दुकानदारों के खिलाफ बुधवार को अभियान चलाया गया. अभियान की शुरुआत मोगलपुरा मोड़ से की गयी. इसके बाद सुदर्शन पथ में नून के चौराहा व लोहा के पुल होते हुए टीम चौकशिकारपुर उपरि सेतु के समीप पहुंची़ इसके बाद गुरु […]
पटना सिटी. पटना नगर निगम की ओर से खुले मेंे बगैर लाइसेंस के मांस-मछली बेचनेवाले दुकानदारों के खिलाफ बुधवार को अभियान चलाया गया. अभियान की शुरुआत मोगलपुरा मोड़ से की गयी.
इसके बाद सुदर्शन पथ में नून के चौराहा व लोहा के पुल होते हुए टीम चौकशिकारपुर उपरि सेतु के समीप पहुंची़ इसके बाद गुरु गोबिंद सिंह पथ के रास्ते मंगल तालाब बाल लीला गुरुद्वारा तक अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व कर रहे विजय कुमार निराला ने खुले में मांस-मछली बेच रहे एक दर्जन दुकानदारों पर जुर्माना लगाते हुए छह हजार रुपये की वसूली की. टीम में शामिल कर्मियों ने बताया कि जांच के दरम्यान इन लोगों के पास लाइसेंस भी नहीं था, ऐसे में जुर्माना लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement