Advertisement
गांधी मैदान में पितृपक्ष मेले से लेकर कौशल विकास की दिखेगी झलक
पटना : गांधी मैदान पटना में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह में 15 विभागों की झांकियां रहेंगी और इसमें राज्य सरकार के शराबबंदी, ओडीएफ, नाली-गली और पितृपक्ष मेले के साथ चल रही अन्य कल्याणकारी योजनाओं को भी प्रदर्शित किया जायेगा. समारोह में भाग लेनेवाली झांकियों में मद्य निषेध विभाग, पर्यटन निदेशालय, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम, कला […]
पटना : गांधी मैदान पटना में आयोजित झंडोत्तोलन समारोह में 15 विभागों की झांकियां रहेंगी और इसमें राज्य सरकार के शराबबंदी, ओडीएफ, नाली-गली और पितृपक्ष मेले के साथ चल रही अन्य कल्याणकारी योजनाओं को भी प्रदर्शित किया जायेगा.
समारोह में भाग लेनेवाली झांकियों में मद्य निषेध विभाग, पर्यटन निदेशालय, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्, जीविका, पशुपालन विभाग, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, उद्योग विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, महिला विकास निगम एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की रहेंगी.
प्रत्येक झांकी की अधिकतम ऊंचाई 15 फुट होगी और प्रदर्शित की जानेवाली झांकियों का पूर्वाभ्यास 13 अगस्त से निर्धारित समय पर किया जायेगा. सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि पहले झांकियों की तैयारी पूरी कर लेंगे तथा यह भी ध्यान में रखेंगे कि झांकी की बनावट में ऐसा कुछ भी नहीं हो, जिससे व्यक्ति विशेष, समुदाय, जाति, धर्म आदि की भावना को ठेस पहुंचता हो. इसकी पूरी तरह से छानबीन पूर्व में ही कर ली जाये. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने कहा कि झांकी के उपरांत जब वाहन घूम कर लगता है, तो झांकी का पिछला हिस्सा अतिविशिष्ट दीर्घा की ओर आ जाता है, जो सजा नहीं रहता है. इसलिए सभी विभाग इसको दृष्टिगत रखते हुए थीम के अनुरूप झांकी के अगले व पिछले भाग को सजाएं एवं आकर्षक बनाएं.
सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि झांकी के आगे व पीछे कोई दल का प्रदर्शन हो, तो वह थीम से संबंधित ही हो एवं मुख्य मंच के समक्ष प्रदर्शन करते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ता जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement