Advertisement
शिकायत पर बिहार संपर्क क्रांति की पेंट्रीकार का लाइसेंस हुआ रद्द
पटना : ट्रेन संख्या 12565/12566 दरभंगा-नयी दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के यात्री लगातार पेंट्रीकार के खाने की शिकायत कर रहे थे. साथ ही पिछले दिनों पेंट्रीकार के खाने में ककरोच भी मिला था. इसकी शिकायत पेंट्रीकार मैनेजर से की गयी, तो यात्री के साथ दुर्व्यवहार किया गया. रेल यात्री ने इसकी शिकायत रेलमंत्री से […]
पटना : ट्रेन संख्या 12565/12566 दरभंगा-नयी दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के यात्री लगातार पेंट्रीकार के खाने की शिकायत कर रहे थे. साथ ही पिछले दिनों पेंट्रीकार के खाने में ककरोच भी मिला था.
इसकी शिकायत पेंट्रीकार मैनेजर से की गयी, तो यात्री के साथ दुर्व्यवहार किया गया. रेल यात्री ने इसकी शिकायत रेलमंत्री से लेकर रेलवे बोर्ड व पूर्व मध्य रेल के ट्विटर हैंडल पर की. इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के पेंट्रीकार का लाइसेंस रद्द कर दिया. अब बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के दोनों रैक के पेंट्रीकार की जिम्मेदारी आइआरसीटीसी को दे दी गयी है, जो मंगलवार से संचालित करेगी. इस ट्रेन के पेंट्रीकार का ठेका आरके एसोसिएट एंड होटेलियर्स प्रालि को दिया गया था, जिसका अनुबंध आठ अगस्त से समाप्त कर दिया गया है.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि खान-पान में मिल रही शिकायत को लेकर लगातार ठेकेदार को चेतावनी व जुर्माना लगाया जा रहा था. इसके बावजूद खान-पान में सुधार नहीं किया जा रहा था. इसलिए कार्रवाई की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement