पटना: महात्मा गांधी सेतु की मरम्मत का काम तय समय पर पूरा नहीं करने पर मुंबई की फ्रेसिनेट प्रीस्ट्रेड कंपनी को एनएच ने प्रतिबंधित कर दिया है. कंपनी को अब गांधी सेतु की मरम्मत का काम पूरा किये बिना देश में कोई काम नहीं मिलेगा. नेशनल हाइवे प्रमंडल, गुलजारबाग ने कंपनी को प्रतिबंधित किया है.
कंपनी को गांधी सेतु के 26 स्पैनों में पुराने आरसीसी वेयरिंग कोट को हटाना और मॉस्टिक अलफास का काम कराना था. इसके अतिरिक्त कंपनी को डाउन स्ट्रीम लेन में 965 मीटर और अप स्ट्रीम लेन में 540 मीटर में पुराने आरसीसी वेयरिंग कोट को हटा कर मॉस्टिक अलफास का काम कराना था. अब भी 465 मीटर लंबाई में काम नहीं हुआ है. कंपनी ने 70 प्रतिशत ही काम किया है. एग्रीमेंट के मुताबिक कंपनी को 28 जुलाई, 2013 को ही अपना काम पूरा करना था.
कंपनी के अनुरोध पर पथ निर्माण विभाग ने 28 फरवरी, 2014 तक का अवधि विस्तार भी दिया गया. इसके बावजूद काम पूरा नहीं हुआ. विभाग ने कंपनी को बार-बार कार्य में तेजी लाने को कहा, पर कोई नतीजा नहीं निकला. विभाग ने गांधी सेतु की मरम्मत का कई बार निरीक्षण भी किया और कंपनी की कार्य प्रगति पर असंतोष जाहिर किया.